VIDEO : दारोगा जी ऑन ड्यूटी थाने में ही गटक रहे थे शराब, उत्पाद विभाग ने खदेड़कर ऐसे किया गिरफ्तार…

मुजफ्फरपुर : अभी बिहार में चूहों के शराब गटकने की खबर पर चर्चा ही चल रही थी कि मुजफ्फरपुर शहर में थाने में बैठकर प्रभारी थानाध्यक्ष जाम से जाम टकराते पकड़े गये हैं. मामला शहर के काजीमोहम्दपुरथाने का है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. वहीं वरीय अधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 9:03 AM

मुजफ्फरपुर : अभी बिहार में चूहों के शराब गटकने की खबर पर चर्चा ही चल रही थी कि मुजफ्फरपुर शहर में थाने में बैठकर प्रभारी थानाध्यक्ष जाम से जाम टकराते पकड़े गये हैं. मामला शहर के काजीमोहम्दपुरथाने का है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. वहीं वरीय अधिकारियों ने सूचना के बाद तुरंत प्रभारी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह वर्दी में थाने के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे. गिरफ्तारी के बाद जब प्रभारी थानाध्यक्ष को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाने लगा तो वह बचने के लिए भाग खड़े हुए. उसके बाद घंटों गिरफ्तारी के लिए हाइवोल्टेज ड्रामाहुआ और पुलिसवालों ने खदेड़करप्रभारीथानाध्यक्षको गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार थानाध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा

गिरफ्तार प्रभारी थानाध्यक्ष ने मीडिया को यह बताया कि मुजफ्फरपुर के कई थानों के पुलिसकर्मी अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं. थानों से अवैध शराब का धंधा चल रहा है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने शहर में चलने वाले कई शराब के अड्डों के बारे में जानकारी देकर प्रशासनिक महकमें में खलबली मचा दी है. आरोपित थानाध्यक्ष ने कहा कि कल शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार युवक को छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. ऊपर से केस को मैनेज करने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया इसलिए मुझे फंसाया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दारोगा का अभी तक मेडिकल नहीं हो पाया है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

गौरतलब हो कि गुरुवार को राजधानी पटना में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. प्रभारी थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी मामले में टाउन डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि प्रभारी के बारे में शिकायत मिली थी. गिरफ्तारी के वक्त दारोगा पूरी तरह नशे में थे. दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उचित कार्रवाई की जा रही है. थाना परिसर में शराब पीने के मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- शराब के नशे में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version