ससुराल में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत
मुजफ्फरपुर: पत्नी को मनाने ससुराल गये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. रविवार की रात शव को ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के सोडा गोदाम चौक स्थित घर पर लाया गया. युवक के परिजनों ने पत्नी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, […]
मुजफ्फरपुर: पत्नी को मनाने ससुराल गये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. रविवार की रात शव को ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के सोडा गोदाम चौक स्थित घर पर लाया गया. युवक के परिजनों ने पत्नी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, सोडा गोदाम चौक स्थित तत्मा टोली निवासी अमर कुमार दास चाय दुकानदार है. उसकी शादी तीन साल पूर्व मनियारी थाना क्षेत्र के पुरुषोतमपुर निवासी राजदेव दास की बेटी से हुई थी. अमर को डेढ साल की बेटी भी है. दो-तीन दिन पूर्व अमर की पत्नी का सास से घरेलू मसले पर विवाद हो गया. विवाद के बाद वह अपने मायके चली गयी. रविवार को अमर अपनी पत्नी को मनाने ससुराल गया.
इसी बीच शाम 4.30 बजे अमर के बड़े भाई दीपक के मोबाइल पर फोन आया कि अपने भाई का शव ले जाओ. अपने भाई की मौत की जानकारी मिलते ही दीपक सकते में आ गया. वह 15-20 लोगों के साथ पुरुषोतमपुर पहुंचा. वहां उसे अमर के ससुराल वालों के विरोध का सामना करना पड़ा. उनलोगों पर पथराव किया गया. किसी तरह दीपक अपने भाई के शव को लेकर मनियारी थाने पहुंचा. लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया.
रात 9 बजे के करीब अमर के शव को घर पर लाया गया. मामले की जानकारी होते ही ब्रrापुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पत्नी व उसके परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बयान की कॉपी मनियारी थाना को भेजी जा रही है.