वोटरों के घर सुबह से शाम तक दे रहे दस्तक

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान जोर शोर से चलने लगा है. वोटरों के घर सुबह से शाम तक प्रत्याशियों की दस्तक हो रही है. एक प्रत्याशी के जाते ही दूसरे आ धमकते है. सुबह से लेकर शाम तक यही सिलसिला चलता रहता है. प्रत्याशी अब अपने पूरे परिवार पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 9:31 AM
मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान जोर शोर से चलने लगा है. वोटरों के घर सुबह से शाम तक प्रत्याशियों की दस्तक हो रही है. एक प्रत्याशी के जाते ही दूसरे आ धमकते है. सुबह से लेकर शाम तक यही सिलसिला चलता रहता है. प्रत्याशी अब अपने पूरे परिवार पति पत्नी व बच्चों के साथ वोटरों के घर पहुंच रहे है. एक साथ सभी के हाथ पांव छूने की ओर बढ़ते है. वोटरों द्वारा बैठने के लिए कहा जाता है तो जवाब मिलता है फिर किसी दिन अभी समय बहुत कम हई. यह कहते हुए प्रत्याशी वोटर के हाथ में अपना पंपलेट देते हुए कहते है इस नंबर पर मेरा यह छाप है. आपका अशीर्वाद चाहिए.
कुछ गलती सलती हो गइल हो तो माफ करम. जे काम बच गेलइ से इ बार पूरा हो जतई. अब शिकायत के मौका नहीं मिली. एक प्रत्याशी के जाते ही उसके कुछ ही देर बाद दूसरे प्रत्याशी आ धमकते है. कमोबेश यही सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक चलता रहता है. प्रत्याशी के जाने के बाद उनके समर्थक देर शाम को वोटरों के घर पहुंचते है और उन्हें वोट देने की अपील करते है. इसके बाद मेयर व डिप्टी मेयर की राजनीति की चर्चाएं शुरू हो जाती है.
सुबह की चाय हो रही फीकी : प्रत्याशियों के सुबह शाम के इस प्रचार अभियान से वोटरों के सुबह की चाय फीकी हो रही है. प्रत्याशी सुबह-सुबह वोटरों के घर प्रचार के लिए आ धमकते है. नतीजा यह होता है वह चैन से बैठकर अपने घर में सुबह के चाय की चुस्की तक नहीं ले पाते.
जब शाम को ऑफिस व दुकान से काम-काज खत्म करके लौटते है. तो उस समय भी घर पर प्रत्याशी या उनके समर्थक आ धमकते है. ऐसे में वोटरों को भी परेशानी हो रही है. जिन वार्डों में अधिक प्रत्याशी वहां के वोटरों की हालत खराब है. प्रत्याशियों के इस प्रचार को लेकर कई लोग तो शाम में ही अपने ग्रिल का ताला व लाइट बंद कर लेते है. ताकि वो लौट जाये. प्रत्याशी व उनके समर्थक कहां मानने वाले है जब तक वह दरवाजा नहीं शाम को खुलवाते तब तक नहीं लौटते है.
नागरिक मोरचा चलायेगा अभियान : नागरिक मोरचा की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निगम चुनाव में लोक अभियान चलायेगा. इसे लेकर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी शहर बिल्कुल उपेक्षित व कूड़े कचरे के ढेर पर खड़ा है.
विकास के नाम पर शहर में लूट मची है. उन्होंने शहरवासियों से साफ छविवाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. इस मौके पर आशा सिन्हा, डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश तुलस्यान, महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, आलोक अभिषेक, कुंदन कुमार सिंह, केशव कुमार मिश्र, अंजनी पाठक, अमरजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version