परीक्षा फॉर्म भरवाने में विवि कर रहा आनाकानी
कुलपति व डीएसडब्लू से मिल कर की शिकायत मुजफ्फरपुर : विवि की मनमानी छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ रही है. हालिया मामला पीजी भौतिकी विभाग का है, जहां राजभवन के आदेश की अनदेखी की जा रही है. राजभवन के आदेश पर दो छात्रों का नामांकन पीजी इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में किया गया है़ लेकिन परीक्षा […]
कुलपति व डीएसडब्लू से मिल कर की शिकायत
मुजफ्फरपुर : विवि की मनमानी छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ रही है. हालिया मामला पीजी भौतिकी विभाग का है, जहां राजभवन के आदेश की अनदेखी की जा रही है. राजभवन के आदेश पर दो छात्रों का नामांकन पीजी इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में किया गया है़ लेकिन परीक्षा फॉर्म भरवाने में आनाकानी की जा रही है. कागजी तौर पर सत्र समापन की ओर है. इस पर छात्रों ने कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव व डीएसडब्लू डॉ सदानंद सिंह ने मिल कर समस्या से अवगत कराया है.
पीजी के सत्र 2015-17 के फर्स्ट सेमेस्टर में छात्र संजय कुमार व दीपक कुमार का नामांकन इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में हुआ है. राजभवन की स्वीकृति मिलने के बाद कुलपति के लिखित आदेश पर इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में दोनों छात्रों का नामांकन 29 मार्च को हुआ. उस वक्त विभाग को दिशा-निर्देश दिया गया कि दोनों छात्रों के लिए स्पेशल क्लास चला कर उनका कोर्स पूरा कराया जाये. साथ ही उनका परीक्षा फॉर्म भी भरवाया जाना था, जिससे उनका समय बरबाद न हो. छात्रों का कहना है कि राजभवन से मामला जुड़े होने के कारण उनका नामांकन तो कर लिया गया, लेकिन अब विभाग इसमें थोड़ा भी रुचि नहीं ले रहा है.
करीब डेढ़ महीने से वे परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विभाग का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई उनकी बात सुनने को भी तैयार नहीं. वर्तमान में विभागाध्यक्ष के प्रभार में दूसरे शिक्षक हैं. वे इस मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं. छात्रों का कहना है कि कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव व अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सदानंद सिंह ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.