मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के एनएच-77 पर मकसूदपुर गांव के पास शनिवार की रात नौ बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने दवा व्यवसायी मणिभूषण 40 हजार नकदी, मोबाइल व घड़ी लूट ली. विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी. गोली व्यवसायी के सीने के दायें भाग में लगी है.
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी सीतामढ़ी की ओर भाग निकले. सड़क पर व्यवसायी को तड़पता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद घायल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, रून्नीसैदपुर थाने के मजराहा निवासी मणिभूषण की जीरोमाइल चौक पर दवा की दुकान है. रविवार को वह पत्नी के साथ ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने गये थे. रात में घर से शादी की मार्केटिंग करने के लिए शहर लौट रहे थे. मकसूदपुर चौक के समीप बाइक रोक कर लघु शंका के लिए रुके. इस बीच पीछे से बाइक सवार दो अपराधी वहां आकर रुके. व्यवसायी के सीने में पिस्टल सटा कर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर उनके सीने में गोली मार दी और जेब में रखे 40 हजार रुपये नकदी, मोबाइल व घड़ी लूट लिये. घायल व्यवसायी ने बताया कि दोनों अपराधी उनका कोरलहियां से पीछा कर रहे थे. लूटपाट के दौरान उन्होंने अपराधियों का विरोध किया. लेकिन सीने में गोली मार कर जख्मी करने के बाद पैसे, मोबाइल व घड़ी लूट कर मौके से फरार हो गये.
अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. छापेमारी की जा रही है. पड़ोसी जिले के थानों को भी मामले की जानकारी दे दी गयी है.