साइबर क्राइम : खाते से 40 हजार किया ट्रांसफर
मड़वन स्थित एसबीआइ एटीएम की घटना मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के मड़वन स्थित एसबीआइ के एटीएम से 40 हजार कि चंपत कर दूसरे खाते में रुपया ट्रांसफर करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित मड़वन खुर्द निवासी मो. सबीर ने करजा थाने में आवेदन देकर दिया है. उन्होंने कहा कि पैसा निकालने के […]
मड़वन स्थित एसबीआइ एटीएम की घटना
मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के मड़वन स्थित एसबीआइ के एटीएम से 40 हजार कि चंपत कर दूसरे खाते में रुपया ट्रांसफर करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित मड़वन खुर्द निवासी मो. सबीर ने करजा थाने में आवेदन देकर दिया है. उन्होंने कहा कि पैसा निकालने के लिए एटीएम में गया तो उसके पीछे एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि पैसा नहीं है,
यह कहते हुए एटीएम के अंदर आ गया और अपना कार्ड लगाया. इसी दौरान मो. सबीर के खाते से 40 हजार की रुपये का ट्रांसफर सीतामढ़ी के रिगा थाना क्षेत्र के कुमारी कुनकुन कुसुम के नाम पर कर दिया. सबीर के मोबाईल पर मैसेज आया, तो वह आश्चर्यचकित रह गया. इसके बाद उन्होंने शाखा में स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि उसका पैसा किसी साईबर फ्राॅड द्वारा कर लिया गया है. थानाध्यक्ष दिनेष ने बताया कि आवेदन के अधार पर जांच की जा रही है.