जैतपुर के पोखरैरा चौक की घटना

पलंबर को नशा खिला कर एक लाख की लूट मुजफ्फरपुर : ऑटो सवार अपराधियों ने नशीला पदार्थ खिला कर सरैया थाने के अमैठा मनगोसार गांव निवासी मनोज महतो से एक लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद मनोज को नशे की हालत में बीबीगंज मोहल्ले में फेंक कर सभी अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 4:44 AM

पलंबर को नशा खिला कर एक लाख की लूट

मुजफ्फरपुर : ऑटो सवार अपराधियों ने नशीला पदार्थ खिला कर सरैया थाने के अमैठा मनगोसार गांव निवासी मनोज महतो से एक लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद मनोज को नशे की हालत में बीबीगंज मोहल्ले में फेंक कर सभी अपराधी भाग निकले. सोमवार की सुबह मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना सदर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. युवक के पॉकेट में मिले डायरी से मिले नंबर के आधार पर पुलिस ने घटना की सूचना मनोज के परिजनों को दी.
सरैया के अमैठा मनगोसार निवासी मनोज महतो मुबंई में पलंबर का काम करता है. 22 जून को उसके छोटे भाई वकील महतो को शादी होनी है. इसमें शामिल होने के लिए वह मुंबई से पवन एक्सप्रेस से चला. रविवार की रात करीब तीन बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरा. इसके बाद भगवानपुर जाने के लिए वह ऑटो रिक्शा में सवार हुआ. अपराधियों ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया. जैसे ही वह बेहोश हुआ, अपराधियों ने उसकी अटैची लूट ली. उसमें कीमती कपड़े, सोने की दो अंगूठी और 25 हजार नकदी समेत एक लाख रुपये के सामान थे.

Next Article

Exit mobile version