माड़ीपुर ओवरब्रिज से गिरा युवक, मौत
दर्दनाक. नशाखुरानों का शिकार होने की आशंका, मृत युवक की पहचान में जुटी पुलिसप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]
दर्दनाक. नशाखुरानों का शिकार होने की आशंका, मृत युवक की पहचान में जुटी पुलिस
नशे की हालत में एक युवक के माड़ीपुर ओवरब्रिज से गिर कर मौत हो गयी. उसके नशाखुरानी का शिकार होने की आशंका है.
मुजफ्फरपुर : शहर के माड़ीपुर ओवरब्रिज से गिरकर नशाखुरानी गिरोह के शिकार युवक की मौत हो गयी. घटना सोमवार अहले सुबह की बतायी गयी है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना काजीमोहम्मदपुर पुलिस को दी. प्रभारी थानाध्यक्ष राम विजय सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एकेएमसीएच भेज दिया. मृतक के जेब से जालंधर से मुजफ्फरपुर का एक रेल टिकट और एक निजी कंपनी का आइकार्ड बरामद हुआ है. इसमें उसका नाम विजय कुमार दास अंकित है, लेकिन उस पर पता नहीं लिखा हुआ है. काजीमोहम्मदपुर पुलिस उसके नाम-पते के सत्यापन के लिए प्रयास कर रही है.
ऑटो सवार अपराधियों ने लूटपाट के बाद माड़ीपुर ब्रिज पर फेंका!
पुलिस आशंका है कि ऑटो सवार अपराधियों ने युवक को देर रात जंक्शन से ऑटो में बैठाया होगा. उसके बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर लूटपाट की होगी. फिर माड़ीपुर ब्रिज के पास छोड़ कर भाग गये होंगे. पुलिस ऑटो सवार अपराधियों के लूटपाट समेत कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.
मांग रहा था पानी, पुल के नीचे पानी देख झुका और गिर गया :
स्थानीय लोगों ने पुलिस ने बताया कि पहले तो युवक नशे की हालत में पुल पर से पानी-पानी मांग रहा था. उसके बाद वह कुछ दूर चला, फिर पुल से नीचे देखा तो नल से पानी गिर रहा था. वह पुल से नीचे झांकने लगा. जब तक वे लोग उसके पास पहुंचते, इससे पहले उसका शरीर अनियंत्रित हुआ और वह नीचे गिर गया. इससे उसका सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
कंपनी मृतक का पता बताने में कर रही टालमटोल : युवक के पास से बरामद दिल्ली के ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पहचान पत्र से उसके नाम व पते के सत्यापन के लिए पुलिस ने जब संपर्क किया, तो वहां के अधिकारी ने पहले घटना के बारे में अच्छे से जानकारी ले ली. फिर पुलिस ने जब उसके नाम-पते की जानकारी मांगी, तो वह टाल-मटोल करने लगा. प्रभारी थानाध्यक्ष को कहा कि मोबाइल पर वापस रिंग कर उसका पता बता देगा. इसके बाद पुलिस ने तीन बार उक्त कंपनी के नंबर पर संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
अहले सुबह हुई घटना
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा
पॉकेट से ट्रेन की टिकट व कंपनी का पहचान पत्र बरामद
पुलिस मृत युवक के सत्यापन
के लिए कर रही प्रयास
माड़ीपुर ब्रिज के नीचे से बरामद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. उसके पास से बरामद कंपनी के पहचानपत्र के आधार पर नाम व पते की सत्यापन की कवायद जारी है. युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार बताया जा रहा है.
राम विजय सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, काजीमोहम्मदपुर