10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला आपूर्ति पदाधिकारी व एसडीओ पूर्वी समेत 29 पर निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर : हथौड़ी थानाक्षेत्र के भदई गांव निवासी उमाशंकर सिंह ने ठगी धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. इसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी हरिनारायण पासवान, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी पूर्वी सह आपूर्ति पदाधिकारी नगर अभयकांत मिश्र, प्रखंड अापूर्ति पदाधिकारी मीनापुर जयप्रकाश नारायण सहनी, प्रखंड आपूर्ति […]

मुजफ्फरपुर : हथौड़ी थानाक्षेत्र के भदई गांव निवासी उमाशंकर सिंह ने ठगी धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. इसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी हरिनारायण पासवान, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, सहायक आपूर्ति पदाधिकारी पूर्वी सह आपूर्ति पदाधिकारी नगर अभयकांत मिश्र,

प्रखंड अापूर्ति पदाधिकारी मीनापुर जयप्रकाश नारायण सहनी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बोचहां सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुशहरी राजेश रंजन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी साहेबगंज जीवन कुमार, बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुढ़नी राजीव कुमार, सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कांटी दीपेंद्र कुमार, सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मड़वन योगेंद्र प्रसाद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोतीपुर राम बाबू, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पारू गणेश कुमार, बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बंदरा विजय कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरैया राम प्रसाद साह, सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी औराई रामजी राय, सहायक गोदाम प्रबंधक पारू रजनीश

सिंह, सहायक गोदाम प्रबंधक गायघाट सह प्रभारी गोदाम प्रबंधक बोचहां कुमार भास्कर, गोदाम प्रबंधक मुरौल व प्रभारी गोदाम प्रबंधक सकरा अमित कुमार, सहायक गोदाम प्रबंधक कटरा जितेंद्र कुमार, गोदाम प्रबंधक सरैया सह प्रभारी गोदाम प्रबंधक मड़वन कुमार गौरव, गोदाम प्रबंधक मुशहरी मंजीत खान, सहायक गोदाम प्रबंधक बंदरा गिरधारी प्रसाद, सहायक गोदाम प्रबंधक मोतीपुर सह प्रभारी गोदाम प्रबंधक साहेबगंज पंकज कुमार, सहायक गोदाम प्रबंधक औराई रघुवंश प्रसाद, सहायक गोदाम प्रबंधक कुढ़नी विजय कुमार, सहायक गोदाम प्रबंधक कांटी राहुल सिंह, सहायक गोदाम प्रबंधक गायघाट कुमार भास्कर, सहायक गोदाम प्रबंधक सकरा अमित कुमार, प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम मुजफ्फरपुर रामबालक प्रसाद एवं सहायक गोदाम प्रबंधक मीनापुर को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 18 मई की तिथि निर्धारित की है. परिवादी उमाशंकर सिंह ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार आरोपित जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जिले के पूर्वी अनुमंडल में

प्रतिमाह तीन प्रतिशत जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण करना है एवं अन्य मुदालहों को अपने प्रखंड के अंतर्गत दस प्रतिशत दुकानों का निरीक्षण करना है.
मुजफ्फरपुर : आधुनिकता के इस दौर में आज भी कई लोगों के मन से अंधविश्वास निकल नहीं पाया है. यही वजह है कि बोचहां के भगवानपुर घोचा गांव में डायन के आरोप में एक महिला को जबरन मैला पिला दिया गया है. पीड़ित महिला ने इस संबंध में सीजेएम के यहां परिवाद दायर किया है.
उसने गांव के मो. नूरहसन, असीमतुल्लाह, रेहाना खातून, असमेतार, रहमतातारा व कटरा सोहागपुर की सकीना को आरोपित बनाया है. सीजेएम ने मामले को सुनवाई पर रखते हुए नौ मई की तारीख दी है. पीड़िता ने कोर्ट को बताया है कि गांव के मो. नूरहसन का बेटा अक्सर बीमार रहता है. डॉक्टर से इलाज कराकर पास के गांव के मौलाना के पास झाड़-फूंक के लिए ले गया. मौलाना ने उन्हें बताया कि आपके पड़ोस में डायन है. इसी वजह से कितना भी दवा खिलाइए, ठीक नहीं होगा. मौलाना ने उन्हें बताया कि मैला पिलाकर ही डायन को खत्म किया जा सकता है. मौलाना की बात पर ही आरोपित छह मई को जबरन घर में घुस गये. मुझे नीचे पटक कर मैला पिला दिया. हल्ला करने पर मो नूरहसन ने कपड़े फाड़ दिये. धमकी दी कि अगर इस संबंध में केस दर्ज किया, तो पूरे समाज के सामने बेइज्जत कर दूंगा.⁠⁠ ⁠⁠

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें