जीत के बाद स्नातकों की उठायेंगे मूलभूत समस्याएं

मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी जी-जान से प्रचार में जुटे हैं. मतदाताओं को हर तरह से अपने पक्ष में करने की कोशिश में सभी उम्मीदवार लगे हैं. विधान पार्षद डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को स्कूल व कॉलेजों में संपर्क अभियान चला कर प्रथम वरीयता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2014 9:25 AM

मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी जी-जान से प्रचार में जुटे हैं. मतदाताओं को हर तरह से अपने पक्ष में करने की कोशिश में सभी उम्मीदवार लगे हैं. विधान पार्षद डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को स्कूल व कॉलेजों में संपर्क अभियान चला कर प्रथम वरीयता का वोट देने की अपील की. वहीं अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने भी शहर के स्कूल, कॉलेजों में घूम कर वोट की मांग की.

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधान पार्षद राम कुमार सिंह ने समर्थकों के साथ सकरा, सरैया, मुरौल, कुढ़नी आदि प्रखंडों का दौरा किया. जदयू के भूषण कुमार झा कांटी में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान स्नातकों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए खुद को जीतने के बाद समर्पित भाव से कार्य करने की बात कही.

इस दौरान जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार शर्मा, पूर्व विधान पार्षद गणोश भारती, इसराइल मंसूरी, प्रद्युम्न कुशवाहा, अशर्फी राउत, राजेश कुमार, उपेंद्र शर्मा, राज कुमार, विजेंद्र कुमार, अवधेश ठाकुर, विभात कुमार सिंह, अनुप कुमार सिंह, रामनरेश मलाकार, नौशाद आलम, प्रो अजय कुमार राठौर, इरफान दिलकश आदि मौजूद थे. निर्दलीय प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर, ई रामस्वार्थ साह, रेयाज अहमद व प्रेम कुमार पासवान ने भी अपने-अपने समर्थकों के साथ शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में प्रथम वरीयता देने की अपील की.

स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए 21 को ट्रेनिंग : तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान पदाधिकारियों को द्वितीय नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है. 21 मार्च को जिला परिषद सभागार मे उनका प्रशिक्षण होगा. वही अग्रिम राशि का भुगतान भी किया जायेगा. डीएम अनुपम कुमार ने शुक्रवार देर शाम चुनाव की तैयारी के समीक्षा में कहा कि 22 मार्च को दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों व माइक्रो ऑब्जर्बर का प्रशिक्षण समाहरणालय में होगा. चुनाव के लिए जिले में 65 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 23 मार्च को मतदान सुबह 8 से शाम चार तक होगा. मतदान तिथि को जिला नियंत्रण कक्ष 0621-2220033 कार्यरत रहेगा. चुनाव के लिए चार जोनल व दो सुपर जोनल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं.

जोनल दंडाधिकारी में अपर समाहर्ता आपदा, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त व विशेष भू अजर्न पदाधिकारी को जोनल व दोनों एसडीओ को सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया हैं. सभी मतदान केंद्र पर न्यूनतम बुनियादी सेवा मसलन पेयजल, प्रकाश कुर्सियां की व्यवस्था करने के लिए संबधित कोषांग को कहा गया हैं. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आपदा रिलीफ सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version