गंठबंधन से बढ़ी एनडीए की ताकत

मुजफ्फरपुर: भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी विनय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा, लोजपा व रालोसपा गंठबंधन के बाद एनडीए की ताकत बढ़ी है. जो लोग कहते थे कि अब एनडीए सिकुड़ रहा है तो उन्हें अब यह पता चल गया है कि इसका विस्तार हो रहा है. लोग इसमें जुड़ते जा रहे है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2014 9:25 AM

मुजफ्फरपुर: भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी विनय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा, लोजपा व रालोसपा गंठबंधन के बाद एनडीए की ताकत बढ़ी है. जो लोग कहते थे कि अब एनडीए सिकुड़ रहा है तो उन्हें अब यह पता चल गया है कि इसका विस्तार हो रहा है.

लोग इसमें जुड़ते जा रहे है और मिशन 272 सफल होगा. वे भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, बिहार के सभी 40 सीटों पर गंठबंधन की जीत होगी.

सभी संयुक्त रूप से प्रचार अभियान में जुटेंगे. भाजपा एक परिवार है, इसमें किसी प्रकार मतभेद नहीं है. गिरिराज सिंह की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि इसे मिल बैठ कर दूर किया जायेगा. टिकट नहीं मिलने पर अच्युतानंद सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा पर श्री विनय ने कहा, कोई भी निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेगा. पार्टी में सभी को अपनी बात कहने का हक है. यहां मतभेद हो सकता है मनभेद नहीं. इस बार हर लोकसभा में स्थानीय स्तर पर अपना घोषणा पत्र जारी होगा. वैशाली से लोजपा प्रत्याशी रामा सिंह ने कहा, उन्हें साझा उम्मीदवार बनाया गया है. आज देश के सामने सीमा विवाद से लेकर महंगाई व भ्रष्टाचार जैसी कई समस्याएं हैं.

आजादी के बाद पहली बार जनता ने चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चयन किया है. चारों ओर मोदी की लहर है. वैशाली की काफी उपेक्षा हुई है. लेकिन मुख्य मुद्दा नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है. भाजपा के मुजफ्फरपुर प्रत्याशी अजय निषाद ने कहा, नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए मिल जुल कर साझा कार्यक्रम चलायेंगे. गंठबंधन के सभी दल मिल कर दोनों सीट पर विजयी हासिल करेंगे. स्थानीय स्तर पर भी माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज व औराई जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुल-पुलिया जैसी कई समस्याएं हैं. इसे भी चुनावी मुद्दे में शामिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version