पारा लिगल वॉलेंटियर की सूची जारी
मुजफ्फरपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शुक्रवार को पारा लीगल वॉलेंटियर की अंतिम सूची जारी कर दी. जिला सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष उदय शंकर की ओर से जारी 16 प्रखंडों के चयनित उम्मीदवारों की सूची में दो सजायाफ्ता कैदी भी है. इनमें शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में सजा काट रहे रामा शंकर […]
मुजफ्फरपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शुक्रवार को पारा लीगल वॉलेंटियर की अंतिम सूची जारी कर दी. जिला सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष उदय शंकर की ओर से जारी 16 प्रखंडों के चयनित उम्मीदवारों की सूची में दो सजायाफ्ता कैदी भी है.
इनमें शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में सजा काट रहे रामा शंकर सिंह व रंधीर कुमार शामिल हैं. जिला प्राधिकार ने प्रखंड स्तर पर लीगल एड क्लिनिक खोलने की पहल भी शुरू कर दी है.
बता दें कि पारा लीगल वॉलंटियर गांव में जाकर कानूनी सहायता के रूप में ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करेंगे. चयनितों को कानूनी जागरूकता के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा