तीनों पीजी हॉस्टल छह अप्रैल तक सील
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के तीनों पीजी हॉस्टल को छह अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई बीते सप्ताह पीजी वन, थ्री व सिक्स के छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर की गयी है. सरकार व राजभवन से मिले दिशा-निर्देश के बाद शुक्रवार को विवि प्रशासन ने तत्काल […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के तीनों पीजी हॉस्टल को छह अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई बीते सप्ताह पीजी वन, थ्री व सिक्स के छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर की गयी है. सरकार व राजभवन से मिले दिशा-निर्देश के बाद शुक्रवार को विवि प्रशासन ने तत्काल छात्रवासों को सील कर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी.
पीजी वन के साथ टू व थ्री छात्रावासों में रहने वाले छात्रों से बातचीत के बाद कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने छह अप्रैल तक छात्रवासों को सील किया है. हालांकि, हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों का सामान कमरे में ही बंद है.
सात अप्रैल को विवि प्रशासन हॉस्टल में रहने वाले नामांकित सभी छात्रों के फॉर्म की जांच करेगा. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में उन्हें प्रवेश करायेगा. वहीं अवैध तरीके से सालों से रहने वाले छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा. इधर, छात्रवासों को सील कराने की कार्रवाई को लेकर हो रहे विरोध के मद्देनजर शुक्रवार को दिन भर वीसी डॉ पंडित पलांडे विवि व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रणनीति तैयार करने में जुटे थे.
अधीक्षकों ने मारा ताला : मारपीट की घटना के बाद बिगड़ चुके कैंपस का शैक्षणिक व एकेडमिक माहौल को दुरुस्त करने को लेकर शुक्रवार को काफी देर तक छात्रों व विवि प्रशासन के बीच वार्ता हुई. इसके बाद कुलसचिव व डीओ डॉ कल्याण झा की मौजूदगी में हॉस्टल अधीक्षकों ने ताला मारा. पीजी वन के हॉस्टल अधीक्षक डॉ पंकज कुमार एवं थ्री व टू के डॉ ललन झा ने अपने-अपने हॉस्टल के मुख्य द्वार में ताला मार सील कर दिया है.