मुजफ्फरपुर: गरमी बढ़ने के साथ ही एइएस का प्रकोप फिर शुरू हो गया. तेज बुखार व चमकी से पीड़ित तीन बच्चे रविवार को एसकेएमसीएच व केजरीवाल मातृसदन में भरती किये गये. एसकेएमसीएच में शिवहर के चार वर्षीय छोटू को पीआइसीयू में भरती किया गया.
घोड़ासाहन के नौ वर्षीय कृष्णा व मेहसी की आठ वर्षीया मनीषा केजरीवाल में भरती किया गया है. मरीजों के पहुंचने से अस्पताल प्रशासन चौकस हो गया है. माना जा रहा था कि इस बार मौसम में नमी के कारण एइएस का प्रकोप काफी कम होगा. लेकिन, मौसम के बदलते तेवर ने ऐसी संभावनाओं पर पानी फेर दिया है.
केजरीवाल के प्रशासक बीबी गिरी ने कहा कि बच्चों का इलाज लाइन ऑफ ट्रीटमेंट के आधार पर किया जा रहा है. जानकारी हो कि मई के प्रथम सप्ताह से अब तक इस बीमारी से छह बच्चों की मृत्यु हो चुकी है. जबकि 39 बच्चे इस बीमारी के लक्षणों से पीड़ित होकर अस्पताल में भरती हुए हैं.