बहनोई के ट्रक को रोक की लूटपाट
मुजफ्फरपुर : पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव को लेकर आक्रोशित लड़की पक्ष के लोगों ने बहनोई के ट्रक को दिघरा में रोक लूटपाट की. इतना ही नहीं, ट्रक पर सवार बहनोई के भाई रमण व प्रेम को अगवा कर छतौनी थाने ले गये और आवेदन पर जबरन हस्ताक्षर कराया. उनके चंगुल से छूटने के […]
मुजफ्फरपुर : पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव को लेकर आक्रोशित लड़की पक्ष के लोगों ने बहनोई के ट्रक को दिघरा में रोक लूटपाट की. इतना ही नहीं, ट्रक पर सवार बहनोई के भाई रमण व प्रेम को अगवा कर छतौनी थाने ले गये और आवेदन पर जबरन हस्ताक्षर कराया. उनके चंगुल से छूटने के बाद रमण ने सदर थाना पहुंच घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस को दिये बयान में पटना जिले के राजीव नगर थाना स्थित आशियाना नगर मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी रमण ने कहा है कि कुछ वर्ष पूर्व उसने अपने भाई राकेश कुमार वर्मा की शादी मोतिहारी के छतौनी थाना अंतर्गत छोटा बरियारपुर निवासी शैलेंद्र प्रसाद वर्मा की पुत्री रिम्मी वर्मा से की थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद से दोनों का आपस में संबंध अच्छा नहीं रहा. बार-बार हो रहे तकरार को लेकर दोनों पक्षों के बीच तलाक पर सहमति बनी. तलाक के लिए आवेदन भी तैयार कराया गया और उस पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर की तिथि भी तय हो गयी. लेकिन तलाकनामा पर हस्ताक्षर के पहले ही रिम्मी के भाई, बहनोई और चाचा ट्रक को रोक कर लूटपाट और अगवा कर आवेदन पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया.
दिघरा की घटना
सीआरपीएफ के जवान सहित चार के विरुद्ध मामला दर्ज
राकेश व पत्नी के बीच है मनमुटाव, तलाक पर बनी थी सहमति
– तलाक के पेपर पर हस्ताक्षर के पहले ही ट्रक रोक कर लूटपाट व आवेदन पर जबरन हस्ताक्षर कराया