बैंकों को एसएचजी की सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध
मुजफ्फरपुर : सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) की सारी डिटेल ऑन लाइन वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जिससे समूह सदस्य को ऋण लेने में परेशानी नहीं होगी, वहीं बैंकरों को ऑनलाइन ग्रुप की सारी डिटेल उपलब्ध होगी. इसको लेकर नाबार्ड ने इ-शक्ति डिजिटाइजेशन के तहत सारी पोर्टल तैयार किया है. यह पोर्टल नाबार्ड द्वारा चयनित संस्था अखिल […]
मुजफ्फरपुर : सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) की सारी डिटेल ऑन लाइन वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जिससे समूह सदस्य को ऋण लेने में परेशानी नहीं होगी, वहीं बैंकरों को ऑनलाइन ग्रुप की सारी डिटेल उपलब्ध होगी. इसको लेकर नाबार्ड ने इ-शक्ति डिजिटाइजेशन के तहत सारी पोर्टल तैयार किया है. यह पोर्टल नाबार्ड द्वारा चयनित संस्था अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति व गुलाब सेवा संस्थान ने संयुक्त पहल से तैयार किया गया.
इसको लेकर गुरुवार को गोबरसही स्थित एक होटल के सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
किया गया.
नाबार्ड के डीजीएम डीके दास, एलडीएम डॉ एनके सिंह ने एसएचजी के प्रोफाइल वेबसाइट को लॉगइन करने के प्रशिक्षण का उद्घाटन किया. नाबार्ड के डीडीएम संजय कुमार ने इस वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे अब समूह को अपने रोजगार के लिए बैंकों से ऋण लेने में परेशानी नहीं होगी. वहीं बैंकरों को भी समूह के चल रहे काम, लोन की सारी जानकारी वेब पेज उपलब्ध होगी. ताकि बैंकर भी समूह को ऋण देने से पूर्व इसकी पूरी जानकारी ले सकेंगे.
यह सारा काम बैंकर अपने शाखा में बैठकर कर सकेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक पूर्वी के आरएम अजीत कुमार, पश्चिमी आरएम एसएन चौधरी, सेंट्रल बैंक, एसबीआइ, यूनियन बैंक सहित स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. संचालन संस्था के सचिव सुबोध कुमार पांडेय ने किया. प्रशिक्षण में प्रभा देवी, अनुरुपा कुमारी, डॉ शंकर रमण, पंकज कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
नाबार्ड ने इ-शक्ति डिजिटाइजेशन के तहत बैंकरों को दिया प्रशिक्षण
ऑन लाइन डिटेल के लिए उपलब्ध कराया लॉगइन आइडी व पासवर्ड