चमकी बुखार से पीड़ित बच्चा भरती

मुजफ्फरपुर : बारिश के बाद मौसम के तल्ख होते की तेज धूप बच्चों को अपनी आगोश में ले रहा है. गुरुवार की दोपहर एसकेएमसीएच में तेज बुखार व चमकी से पीड़ित एक बच्चे को भरती कराया गया. वह मोतिहारी के मधुबन थाने के जोगौलिया गांव निवासी उमेश राम के ढाई वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 3:14 AM

मुजफ्फरपुर : बारिश के बाद मौसम के तल्ख होते की तेज धूप बच्चों को अपनी आगोश में ले रहा है. गुरुवार की दोपहर एसकेएमसीएच में तेज बुखार व चमकी से पीड़ित एक बच्चे को भरती कराया गया. वह मोतिहारी के मधुबन थाने के जोगौलिया गांव निवासी उमेश राम के ढाई वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार है. डॉक्टर ने इमरजेंसी में देखने के बाद उसे पीआइसीयू वार्ड में भरती कर इलाज शुरू कर दिया. साथ ही पैथोलॉजिकल जांच के लिए ब्लड सैंपल भी विभाग को भेज दिया गया है.

पोस्टमार्टम विभाग में पानी की किल्लत. एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम में प्रत्येक दिन औसतन तीन से चार शव की पोस्टमार्टम किया जाता है. लेकिन शव का पोस्टमार्टम कर रहे कर्मी को हाथ धोने के लिए भी पानी नहीं है. कर्मी कभी भी काम छोड़ सकते हैं. पानी नहीं हाेने के कारण कक्ष की सफाई भी नहीं हो रही है. इसके कारण फर्श पर कीड़े लग गये हैं. इससे त्रस्त विभागाध्यक्ष डॉ विपीन कुमार ने प्राचार्य को पत्र लिख विभाग में जल्द पानी की व्यवस्था कराने को कहा है. वहीं प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने पीडब्लूडी व पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को समस्या से अवगत कराते हुए जल्द उपाय करने को कहा है. इसके साथ ही कॉलेज कैंटिन, बायोकेमेस्ट्री विभाग में भी पानी की समस्या स्थायी बन गयी है.

Next Article

Exit mobile version