मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में मेडिकल कचरा व इंजेक्क्शन के खाली वॉयल जलाये जाने के मामले में सीएस ने जांच का निर्देश दिया. गुरुवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद सीएस डॉ ललिता सिंह ने उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. सीएस ने कहा कि यहां कचरा उठाने के लिए मेडिकेयर अनुबंधित है. मेडिकल कचरा को यहां जलाया नहीं जा सकता. किस तरह के खाली इंजेक्शन के वॉयल जलाये गये हैं, इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है.
यहां पर कोई मेडिकल कचरा जलाता है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सहित सभी स्वास्थ्य इकाइयों को निर्देश दिया गया है कि वे मेडिकल कचरे को निर्धारित जगह पर रखें. इधर-उधर फेंके जाने पर कर्मियों से जवाब-तलब किया जायेगा. बुधवार की सुबह जिला प्रतिरक्षण विभाग के पास केडी रॉक्जीन व केडी इक्जीम के वॉयल काफी मात्रा में जलाया गया था.