टीकाकरण से जुड़ी एएनएम को मिलेगा मार्कर
मुजफ्फरपुर : टीकाकरण से जुड़ी एएनएम को स्वास्थ्य विभाग मार्कर पेन उपलब्ध करायेगा. इससे वे टीके के खुलने का समय व रजिस्टर पर समय के साथ पहला डोज अंकित करेंगी. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से टीकाकरण के नियमों का पालन नहीं करने के खुलासे पर सीएस ने जिला प्रतिरक्षण विभाग को सभी एएनएम को […]
मुजफ्फरपुर : टीकाकरण से जुड़ी एएनएम को स्वास्थ्य विभाग मार्कर पेन उपलब्ध करायेगा. इससे वे टीके के खुलने का समय व रजिस्टर पर समय के साथ पहला डोज अंकित करेंगी. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से टीकाकरण के नियमों का पालन नहीं करने के खुलासे पर सीएस ने जिला प्रतिरक्षण विभाग को सभी एएनएम को मार्कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.