नगर डीएसपी के नेतृत्व में बनारस बैंक चौक पर छापेमारी, आधा दर्जन ताड़ी दुकान नष्ट हिरासत में चार कारोबारी

मुजफ्फरपुर: शहर के बनारस बैंक चौक पर शुक्रवार की रात नगर डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी करके आधा दर्जन ताड़ी दुकान को नष्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने चार ताड़ी विक्रेता को हिरासत में ले लिया. सभी को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रहीं है. पुलिस ने मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 9:27 AM
मुजफ्फरपुर: शहर के बनारस बैंक चौक पर शुक्रवार की रात नगर डीएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी करके आधा दर्जन ताड़ी दुकान को नष्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने चार ताड़ी विक्रेता को हिरासत में ले लिया. सभी को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रहीं है. पुलिस ने मौके से 12 गैलन मिलावटी ताड़ी जब्त किया है.
एसएसपी के निर्देश में चला अभियान : शहर में खुलेआम हो रही ताड़ी की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने शहरी थाने के सभी थानाध्यक्षों को कड़े शब्दों में यह निर्देश दिया है कि अपने- अपने थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध मिलावटी ताड़ी दुकान को नष्ट कर कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजे.
शुक्रवार की रात नगर डीएसपी के साथ- साथ थानाध्यक्ष केपी सिंह, दारोगा बानेश्वर किस्कू, जमादार रवि सिंह और टाइगर मोबाइल के जवान सिराज अहमद शामिल थे. छापेमारी के दौरान महिलाओं ने पुलिस के कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली.
डीएसपी के कड़े तेवर को देख सभी महिलाएं मौके से भाग खड़ी हुई. यह अभियान लगातार चलता रहेगा. शनिवार को पुरानी गुदरी व लकड़ीढ़ाही इलाके में ताड़ी दुकानदारों के विरुद्ध नगर पुलिस अभियान चलायेगी.

Next Article

Exit mobile version