एनएसयूआइ चुनाव में फर्जी छात्र बना उम्मीदवार
मुजफ्फरपुर. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के नेशनल डेलीगेट पद के लिए एक युवक ने फर्जी एडमिट कार्ड के आधार पर नॉमिनेशन किया है. उसने खुद को एसकेजे लॉ कॉलेज मुजफ्फरपुर का छात्र बताया है. शिकायत मिलने पर निर्वाचन पदाधिकारी ने जब युवक के नामांकन के संबंध में छानबीन की, तो प्राचार्य ने लॉ […]
मुजफ्फरपुर. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के नेशनल डेलीगेट पद के लिए एक युवक ने फर्जी एडमिट कार्ड के आधार पर नॉमिनेशन किया है. उसने खुद को एसकेजे लॉ कॉलेज मुजफ्फरपुर का छात्र बताया है. शिकायत मिलने पर निर्वाचन पदाधिकारी ने जब युवक के नामांकन के संबंध में छानबीन की, तो प्राचार्य ने लॉ कॉलेज में उसका नामांकन नहीं होने की रिपोर्ट दी है.
नेशनल डेलीगेट के उम्मीदवार सुमित कुमार ने साक्ष्य के रूप में एसकेजे लॉ कॉलेज का आइडेंटिटी कार्ड लगाया है, जिसमें खुद को प्रथम वर्ष का छात्र बताया है. संगठन के चुनाव में अचानक सक्रिय हुए सुमित ने जब खुद को कभी प्रथम, तो कभी द्वितीय खंड का छात्र बताया, तो अन्य छात्रों को संदेह होने लगा. इस पर पूर्व जनरल सेक्रेटरी मनीष कुमार ने निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख सुमित कुमार के कॉलेज में नामांकन की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की. प्राचार्य ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एलएलबी पार्ट वन में सत्र 2016-17 में रोल नंबर 111 पर सुमित कुमार का नामांकन नहीं है.
यह छात्र श्रीकृष्ण जुबली विधि महाविद्यालय का छात्र नहीं है. वहीं पुस्तकालयाध्यक्ष ने भी पुस्तकालय से किसी सुमित कुमार को परिचय पत्र जारी नहीं करने की रिपोर्ट दी है. बताया है कि रोल नंबर 111 पर अरबाज आलम का नाम दर्ज है.