अगले महीने होगा एमटेक में दाखिला

मुजफ्फरपुर : एमआइटी में एमटेक के दो विभागों में एडमिशन अगले महीने होने की संभावना है. अभी साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से इसके लिए दिशा-निर्देश मांगा गया है. प्राचार्य डॉ जेएन झा ने बताया कि अगले महीने नोटिस जारी कर दिया जायेगा. एआइसीटीइ से एमआइटी को एमटेक के दो विभागों थर्मल डिजाइन व मशीन डिजाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 9:27 AM
मुजफ्फरपुर : एमआइटी में एमटेक के दो विभागों में एडमिशन अगले महीने होने की संभावना है. अभी साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से इसके लिए दिशा-निर्देश मांगा गया है. प्राचार्य डॉ जेएन झा ने बताया कि अगले महीने नोटिस जारी कर दिया जायेगा.

एआइसीटीइ से एमआइटी को एमटेक के दो विभागों थर्मल डिजाइन व मशीन डिजाइन में एडमिशन की अनुमति मिली है. इसके लिए अभी 18-18 सीटें निर्धारित की गयी हैं. इन सीटों पर गेट पास करनेवाले छात्रों का ही एडमिशन लिया जायेगा.

प्राचार्य ने बताया कि अभी एडमिशन के संबंध में दिशा-निर्देश का इंतजार है. जवाब आते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. एमटेक करनेवाले
छात्रों को सरकार की ओर से स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version