कलम व मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध

मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन में मतदाता को बूथ पर कलम व मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. निर्वाचन आयोग से उपलब्ध कराये गये कलम से ही मतदान कराना है. सभी पीठासीन पदाधिकारियों को इसका सख्ती से अनुपालन कराना है. इसमे कोताही बरतने पर उन पर सख्त कार्रवाई होगी. शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 8:00 AM

मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन में मतदाता को बूथ पर कलम व मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. निर्वाचन आयोग से उपलब्ध कराये गये कलम से ही मतदान कराना है. सभी पीठासीन पदाधिकारियों को इसका सख्ती से अनुपालन कराना है. इसमे कोताही बरतने पर उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल स्नातक क्षेत्र के चारों जिला के चुनाव तैयारी के समीक्षा में यह निर्देश दिया है. बताया गया कि चुनाव के लिए तिरहुत प्रमंडल को 1600 कलम उपलब्ध कराया गया हैं, जबकि मतदान केंद्र की संख्या 150 है. आयुक्त ने यह भी कहा कि मतदान केंद्रों पर किसी भी दल का नेता का नाम, पार्टी का नाम या फोटो लगाने पर प्रतिबंध रहेगा.

मतदाता को मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र के साथ आना आवश्यक होगा. आयुक्त ने बताया कि स्नातक के लिए गुलाबी व शिक्षक के लिए सफेद मतपत्र मुद्रित है. प्रत्याशी प्रचार के लिए इन रंगों को छोड़ किसी अन्य रंग के डम्मी मतपत्र का उपयोग करने की अनुमति होगी.

डमी मतपत्र में किसी अन्य उम्मीदवार का का नाम नहीं रहेगा. उसमें मतदाता का नाम, पिता का नाम व मतदान केंद्र संख्या अंकित रहेगा. पीठासीन पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दो या तीन बार अंकित है तो वे एक ही बार मत का प्रयोग करेगें. बैठक में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version