अतुल शाही हत्याकांड में शािमल अपरािधयों समेत 11 को पकड़ा, शातिर बद्री ओझा गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: शहर के चर्चित ठेकेदार बद्री ओझा को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एके-47 की मैगजीन व तीस गोलियां भी बरामद की गयी हैं. बद्री को मिठनपुरा स्थित आवास से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. चंडीगढ़ से गिरफ्तार अंजनी ठाकुर के शार्प शूटर अंकित व सुभाष ने पुलिस को उनके संरक्षणदाता होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 9:42 AM
मुजफ्फरपुर: शहर के चर्चित ठेकेदार बद्री ओझा को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एके-47 की मैगजीन व तीस गोलियां भी बरामद की गयी हैं. बद्री को मिठनपुरा स्थित आवास से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. चंडीगढ़ से गिरफ्तार अंजनी ठाकुर के शार्प शूटर अंकित व सुभाष ने पुलिस को उनके संरक्षणदाता होने की जानकारी दी थी.

बद्री, अंकित व सुभाष की निशानदेही पर पुलिस ने अतुल हत्याकांड में शामिल अपराधी सहित अंजनी ठाकुर के 11 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद की हैं. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अंजनी ठाकुर के ठिकाने व गैंग के शूटरों के साथ संरक्षणदाताओं के नामों का खुलासा किया है. पुलिस संरक्षणदाताओं व फरार शूटरों की गिरफ्तारी के साथ एके-47 की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

शहर में कई हत्या व लूटकांड को अंजाम देनेवाले शातिर अपराधी अंकित व सोनू अंजनी ठाकुर गैंग से जुड़ गये थे. अतुल हत्याकांड के खुलासे व इसमें शामिल अंजनी सहित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया था. इसी दौरान टीम के नेतृत्वकर्ता पूर्वी डीएसपी मुत्तफिक अहमद व नगर डीएसपी आशीष आनंद को अतुल हत्याकांड में अंकित व साेनू के साथ पांच अपराधियों के शामिल होने की सूचना मिली. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. सर्विलांस शाखा के मदन कुमार सिंह व धनंजय कुमार ने अंकित व सुभाष के चंडीगढ़ में छिपे होने की सूचना दी. इसके बाद पटना एसटीएफ के साथ गठित पुलिस टीम चंडीगढ़ रवाना हो गयी. सात मई को चंडीगढ़ के न्यू दर्शनीबाग मनीमाजरा से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अंकित व सोनू को गुरुवार को ट्रांजिट रिमांड पर मुजफ्फरपुर लाया गया.

पांच अपराधियों ने अतुल को मारा
पावर ग्रिड के ठेकेदार अतुल से अंजनी ठाकुर ने दो लाख की रंगदारी मांगी थी. इनकार करने पर छह अप्रैल को मिठनपुरा शिवशंकर पथ स्थित भूदान गली में एके-47 से उसे भून दिया था. गिरफ्तार अंकित व सोनू से पूछताछ में ठेकेदार हत्याकांड का खुलासा हो गया. अतुल हत्याकांड में अंजनी के साथ उसका चचेरा भाई माेनू ठाकुर, अंकित, सुभाष व विकास भी शामिल थे. घटना के समय अंजनी की बाइक अंकित चला रहा था. दूसरी बाइक पर पिस्टल के साथ सुभाष व विकास थे. वहीं, मोनू ठाकुर रेकी कर रहा था.
इनकी हुई गिरफ्तारी
अंकित के खुलासे पर पुलिस घटना में शामिल विकास को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके अन्य शूटर व गुर्गें गोपाल कुमार, पीएनटी चौक, रंजीत ठाकुर, रजवाड़ा, मुशहरी, आलोक तिवारी, मिठनपुरा, राहुल कुमार, कुढ़नी, वीरेंद्र मिश्रा, कुंदन कुमार, गरहुंआ,कुढ़नी व आशुतोष प्रकाश उर्फ रूपेश, छपरा रूपनाथ, मुशहरी को गिरफ्तार कर लिया.
दर्जनभर रसूखदार के संपर्क में अंजनी . ठेकेदार बद्री ओझा के अलावे मुशहरी क्षेत्र के दो मुखिया सहित एक दर्जन सफेदपोश और रसूखदारों के शातिर अंजनी ठाकुर को संरक्षण देने का खुलासा हो गया है. पुलिस उक्त संरक्षणदाओं की हर गतिविधि की जानकारी ले रही है. सत्यापन के बाद उनकी भी गिरफ्तारी किये जाने की बात एसएसपी विवेक कुमार ने कही है.
अतुल हत्याकांड में शामिल अपराधियों सहित शातिर अंजनी के 11 शूटर व संरक्षणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. एक दर्जन अन्य संरक्षणकर्ताओं के नामों का भी खुलासा हो गया है. उन पर पुलिस की नजर है. शीघ्र ही अंजनी के साथ उसके गिरोह में शामिल अपराधियों व संरक्षणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
विवेक कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

Next Article

Exit mobile version