अजय की उम्मीदवारी पर भाजपा में टूट
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से अजय निषाद को उम्मीदवार बनाये जाने पर स्थानीय भाजपा नेताओं में एक राय नहीं दिख रही है. एक तरफ नगर विधायक सुरेश शर्मा ने भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, दूसरे दिन उन्होंने कहा, किसी भी शर्त पर इस उम्मीदवारी को नहीं मानेंगे. […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से अजय निषाद को उम्मीदवार बनाये जाने पर स्थानीय भाजपा नेताओं में एक राय नहीं दिख रही है. एक तरफ नगर विधायक सुरेश शर्मा ने भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, दूसरे दिन उन्होंने कहा, किसी भी शर्त पर इस उम्मीदवारी को नहीं मानेंगे. पार्टी इनके अलावा जिस उम्मीदवार को देगी उसका स्वागत करेंगे.
यह कार्यकर्ताओं की राय है. वहीं जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, औराई विधायक राम सूरत राय, गायघाट विधायक वीणा देवी, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा सहित कई प्रमुख नेताओं ने पार्टी के निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए अजय निषाद के समर्थन की घोषणा की है. इन नेताओं ने कहा किसी भी शर्त पर नरेंद्र मोदी बनाना है. इनमें किसी प्रकार राग द्वेष नहीं रखना है. यदि किन्हीं को व्यक्तिगत गिला शिकवा है तो उसे भी दूर कर लिया जायेगा. पार्टी पूरी तरह एकजुटता से नेतृत्व के निर्णय के साथ है.
जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा, पार्टी का लक्ष्य नरेंद्र मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना है. इसके लिए प्लस 272 मिशन पूरे देश में चलाया जा रहा है. संसदीय बोर्ड ने अजय निषाद को प्रत्याशी बनाया है. जिसका जिला कमेटी स्वागत करती है. पूरी ताकत से अपने उम्मीदवार को जीताने का प्रयास करेगी. औराई विधायक रामसूरत राय ने भी श्री निषाद को उम्मीदवार बनाये जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा, प्रत्याशी का चुनाव पूरे प्रदेश के समीकरण को ध्यान में रख कर किया गया है. वे पार्टी के निर्णय के साथ हैं. गायघाट विधायक वीणा देवी ने कहा, प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व ने अजय निषाद का पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इसलिए हम पूरी टीम के साथ उनके सहयोग में हैं. पूरी तत्परता से जीत के लिए अभियान चलेगा.
भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा, पार्टी नेताओं को प्रत्याशी के विवाद में नहीं पड़ना चाहिए. नेताओं को सिर्फ मिशन 272 को सफल बनाने पर ध्यान देना चाहिए. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना पार्टी का पहला लक्ष्य है. इधर, जिला कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण पासवान, अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता व ललन कुमार साह, मेघनाद चंद्रवंशी ने अजय निषाद के उम्मीदवारी पर विरोध जताया है.
भाजपा नेत्री के घर बैठक, समर्थन की घोषणा
भाजपा नेत्री डॉ ममता रानी के घर पर शनिवार को बैठक हुई. जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन शाही, डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता माधव शर्मा, निषाद विकास संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सहनी, बजरंग पासवान, राजेश रौशन, प्रभात कुमार, मुकेश सिंह, हरिशंकर भारती आदि नेता उपस्थित थे. जिसमें निर्णय हुआ कि नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है. पार्टी ने अजय निषाद जैसे उम्मीदवार को बनाया है. पूरी पार्टी उस निर्णय के साथ है. उनके समर्थन में जन संपर्क अभियान चलाया जायेगा.