लड्डू खाने से कस्तूरबा की सात छात्राएं बीमार

लड्डू खाने के दो घंटे बाद रात 11 बजे बिगड़ी तबीयत औराई : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की सात छात्राएं शनिवार की रात बीमार हो गयीं. उन्हें पेट दर्द व उल्टी की समस्या हाेने पर पीएचसी में भरती कराया गया. देर रात तक वे अस्पताल में इलाजरत थीं. हालांकि चिकित्सक ने उनकी स्थिति खतरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 4:02 AM

लड्डू खाने के दो घंटे बाद रात 11 बजे बिगड़ी तबीयत

औराई : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की सात छात्राएं शनिवार की रात बीमार हो गयीं. उन्हें पेट दर्द व उल्टी की समस्या हाेने पर पीएचसी में भरती कराया गया. देर रात तक वे अस्पताल में इलाजरत थीं. हालांकि चिकित्सक ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी.
वार्डेन शीला कुमारी ने बताया कि चहुंटा की आरती कुमारी आज गांव से आयी थी. वह कहीं बाजार से ही लड्डू लेकर आयी थी. रात में खाने के बाद उसने खुद भी लड्डू खाया और दूसरी छात्राओं काे भी खिलाया. खाने के करीब दो घंटे बाद सात बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. सभी के पेट में दर्द शुरू हो गया. उल्टी भी होने लगी.
इससे अफरातफरी की स्थिति हो गयी. इसके बाद उन्हें आनन फानन में पीएचसी में भरती कराया गया. बीमार बच्चियों में आरती सहित सोनी, पिंकी, रेणु, मनीषा, मुन्नी व प्रीति शामिल हैं. वहां डॉ नीरज ने उनका उपचार किया. उन्होंने बताया कि बच्चियों की स्थिति खतरे से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version