सकरा : सिहो चौक के निकट रविवार की देर शाम ऑटो सवार एक महिला के साथ चालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर जुटे स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित चालक वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया गया कि समस्तीपुर जिले की महिला सिहो चौक पर बस से उतरी. उसे सिहो अपने ननद के यहां जाना था. लेकिन
ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म का प्रयास
सकरा : सिहो चौक के निकट रविवार की देर शाम ऑटो सवार एक महिला के साथ चालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर जुटे स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित चालक वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र […]
अंधेरा होने के कारण उसने ऑटो पकड़ लिया. ऑटो में वह अकेली थी. रास्ते में सुनसान जगह पर चालक ने ऑटो रोक दी. इसके बाद महिला का हाथ पकड़ जबरन आम की गाछी में ले गया. वहां उससे दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. महिला ने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद लोगों ने ऑटो चालक को दबोच कर उसकी धुनाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है