पीने वालों पर चटकायी लाठियां

मुशहरी : बीडीओ जफरुद्दीन के नेतृत्व में मुशहरी पुलिस व एसटीएफ की टीम ने रविवार की शाम रोहुआ हाट, राेहुआ चौक, बड़ी कोठियां चौक, बेदौलिया व नया गांव चौक पर धावा बोला. वहां करीब तीन दर्जन ताड़ी की दुकानें नष्ट की. पीने-पिलाने वालों पर पुलिस ने लाठियां चटकायीं. करीब 40 ड्रम व सैकड़ों बोतल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 4:12 AM

मुशहरी : बीडीओ जफरुद्दीन के नेतृत्व में मुशहरी पुलिस व एसटीएफ की टीम ने रविवार की शाम रोहुआ हाट, राेहुआ चौक, बड़ी कोठियां चौक, बेदौलिया व नया गांव चौक पर धावा बोला. वहां करीब तीन दर्जन ताड़ी की दुकानें नष्ट की. पीने-पिलाने वालों पर पुलिस ने लाठियां चटकायीं. करीब 40 ड्रम व सैकड़ों बोतल में भरी करीब एक हजार लीटर ताड़ी नष्ट की.

कई स्थानों पर मिलावटी ताड़ी भी मिली. शाम में बीडीओ ने थानाध्यक्ष विकास राय, निवर्तमान थानाध्यक्ष पूर्णकाम समर्थ व एएसआइ वीरेंद्र प्रसाद सहित पुलिस टीम के साथ इन स्थानों पर धावा बोला. पुलिस को देखते ही भाग निकले. उनकी साइकिल व बाइक के चक्के की हवा पुलिस ने निकाल दी. इसके बाद कोठिया चौक, रोहुआ चौक, बेदौलिया और नया गांव चौक पर छापेमारी की गयी.

Next Article

Exit mobile version