11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 दिन बाद पेपर दोबारा लीक आंसर वायरल, एक गिरफ्तार

एसएससी परीक्षा. 30 अप्रैल को लीक होने के बाद रद्द हुआ था पेपर पटना/मुजफ्फरपुर/ नयी दिल्ली : बीएसएससी और नीट के बाद रविवार को आयोजित कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा का भी प्रश्नपत्र लीक हो गया. इसके प्रश्नपत्र और आंसरशीट परीक्षा के घंटों पहले ही वाट्सएप पर खूब वायरल हुए. […]

एसएससी परीक्षा. 30 अप्रैल को लीक होने के बाद रद्द हुआ था पेपर

पटना/मुजफ्फरपुर/ नयी दिल्ली : बीएसएससी और नीट के बाद रविवार को आयोजित कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा का भी प्रश्नपत्र लीक हो गया. इसके प्रश्नपत्र और आंसरशीट परीक्षा के घंटों पहले ही वाट्सएप पर खूब वायरल हुए. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश लेने से पहले परीक्षार्थी प्रश्नपत्र आपस में बांटते नजर आये. एसएससी एमटीएस परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक का यह पहला मामला नहीं है.
इससे पहले 30 अप्रैल को आयोजित एसएससी एमटीएस परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया था. उधर सोशल मीडिया पर एमटीएस परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिलने के बाद कर्मचारी चयन आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं और इस मामले में उचित कार्रवाई होगी. जो दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. हालांकि आयोग ने परीक्षा रद्द किये जाने के बारे में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है. वाट्सएप पर वायरल प्रश्नपत्र परीक्षा भवनों में बांटे गये प्रश्नपत्र से हू-ब-हू मिले. प्रश्नपत्र की कोडिंग
परीक्षार्थियों का हंगामा, परीक्षा रद्द करने की मांग :
एसएससी का पेपर…
तक
समान मिली. वाट्सएप पर वायरल
प्रश्नपत्र की कोडिंग AR2017-4068433 और AR2017-4139524 थी, जो परीक्षा केंद्रों में बांटे गये प्रश्नपत्रों की कोडिंग के समान थी. दूसरी कोडिंग के प्रश्नपत्र के सवाल भी वायरल सवालों के मैच कर रहे थे. रीजनिंग, जीएस, इंगलिश व अन्य के सवाल भी मिले हैं. बस प्रश्न संख्या अलग थे. वाट्सएप पर वायरल होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर किया गया. पटना के एक कोिचंग संस्थान की निदेशक ने फेसबुक पर लीक प्रश्नपत्र को शेयर कर निष्पक्ष परीक्षा पर सवाल उठाये.
एएन कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा
प्रश्नपत्र लीक का पता चलते ही पटना के एएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. दोनों पालियों में परीक्षार्थियों ने परीक्षा के बाद हंगामा किया. परीक्षार्थियों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की. मुजफ्फरपुर, भागलपुर व गया में छात्रों के देर से पहुंचने पर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं देने से काफी हंगामा किया. मुजफ्फरपुर में एक स्कूल में तोड़फोड़, रोड़ेबाजी और सड़क पर आगजनी हुई. भागलपुर के नयाबाजार चौक को छात्रों ने दो घंटे तक जाम कर दिया, वहीं गया में भी गया-डोभी रोड को जाम कर दिया.
एमटीएस की हो ऑनलाइन परीक्षा
परीक्षार्थियों ने कहा कि सीडीओ, सीजीएल, एलडीसी आदि की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ली जा रही है. ऐसे में एमटीएस परीक्षा को भी ऑनलाइन ली जाने की व्यवस्था की जाये. परीक्षार्थियों ने कहा कि जब तक परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ली जाती रहेगी, मेधा से खिलवाड़ होता रहेगा.
मालूम हो कि मल्टी टास्किंग स्टाफ की परीक्षा दफ्तरी, लाइब्रेरी सहायक, संवाहक सह दफ्तरी और जमादार (चपरासी) पद के लिए हो रही है.
फेसबुक पर नीतू सिंह का पोस्ट वायरल
पटना. एक कोचिंग संस्थान की डायरेक्टर नीतू सिंह ने करीब 11 बजे ही एक प्रश्नपत्र और उसका उत्तर फेसबुक पर यह कहते हुए शेयर किया यह वायरल हो रहा है, यह लीक है या नहीं, इसका पता परीक्षा खत्म होने के बाद चलेगा. अपने विद्यार्थियों के साथ अन्याय सहन नहीं कर सकती, इसलिए इसे शेयर कर रही हूं. (देखें चित्र)
दोपहर में उन्होंने फिर एक प्रश्नपत्र और आंसर यह कहते हुए शेयर किया कि यह दूसरी पाली का हो सकता है. नीतू सिंह के दोनों पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया, सैकड़ों ने उस पर टिप्पणी की और बड़ी संख्या में लोगों ने उसे साझा भी किया. नतीजा यह रहा कि दोपहर बाद नीतू सिंह के दिल्ली आवास पर पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गयी.
इस साल परीक्षाओं
के लीक हुए पेपर
1. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटर स्तरीय परीक्षा : 19 जनवरी को पहले व पांच फरवरी को दूसरे चरण की परीक्षा के एक दिन पहले ही पेपर व आंसर लीक हो गये. इसके कारण इन सभी पांच चरणों की परीक्षाएं रद्द कर दी गयीं.
2. सीबीएसइ की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) : सात मई को परीक्षा से पहले प्रश्न लीक की साजिश का खुलासा पटना पुलिस ने किया. एक केंद्राधीक्षक, दो एमबीबीएस छात्र, एक लॉ छात्र व ड्राइवर गिरफ्तार हुए. इसके बावजूद कई केंद्रों पर प्रश्नपत्र लीक हुए. हालांकि, अब तक न तो इसे सीबीएसइ स्वीकार रहा है न ही पटना पुलिस.
3. केंद्रीय एसएससी की एमटीएस परीक्षा : 30 अप्रैल को भी इस परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया. लखीसराय और मुजफ्फरपुर में प्रश्नपत्र वाट्सएप पर वायरल हुए. इसके बाद एसएससी ने दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी.
परीक्षा से पहले मोबाइल पर आया उत्तर, सोशल मीडिया पर हुआ शेयर, तीन शहरों में हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें