मुजफ्फरपुर में पैसेंजर ट्रेन से टकरायी जेसीबी

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से सीतामढ़ी को जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन भीषण दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची है. जानकारी के मुताबिक 75208 मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी डेमू ट्रेन जैसे ही मुजफ्फरपुर स्टेशन से आगे बढ़ी, उसके बाद दामोदर पुर सदातपुर रेलवे गुमटी के पास ट्रेन से जेसीबी मशीन का अगला भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 2:41 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से सीतामढ़ी को जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन भीषण दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची है. जानकारी के मुताबिक 75208 मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी डेमू ट्रेन जैसे ही मुजफ्फरपुर स्टेशन से आगे बढ़ी, उसके बाद दामोदर पुर सदातपुर रेलवे गुमटी के पास ट्रेन से जेसीबी मशीन का अगला भाग टकरा गया. घटना में जोरदार आवाज हुई और ट्रेन के ड्राइवर के केबिन का सीसा टूट गया.

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. बाद में किसी तरह रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को दस मिनट बाद वहां से रवाना किया. गौरतलब हो कि रविवार को ठीक इसी जगह पर एक मोटरसाइकिल डेमू ट्रेन की इंजन में फंस जाने की वजह से घंटों यातायात बाधित रहा था. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें-
बड़ा हादसा टला : मुजफ्फरपुर में बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची वैशाली एक्सप्रेस

Next Article

Exit mobile version