जेसीबी से टकरायी डेमू पैसेंजर ट्रेन

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन (75208) सोमवार की दोपहर पाैने एक बजे एक बार फिर भीषण दुर्घटना के शिकार होने बाल-बाल बच गयी. मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जाने के दौरान ट्रेन जुब्बा सहनी स्टेशन से पहले दामोदरपुर में गेट नंबर 104-105 के बीच जेसीबी से टकरा गयी. इसके बाद जेसीबी रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 4:23 AM

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन (75208) सोमवार की दोपहर पाैने एक बजे एक बार फिर भीषण दुर्घटना के शिकार होने बाल-बाल बच गयी. मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जाने के दौरान ट्रेन जुब्बा सहनी स्टेशन से पहले दामोदरपुर में गेट नंबर 104-105 के बीच जेसीबी से टकरा गयी. इसके बाद जेसीबी रेलवे ट्रैक किनारे पास के एक दुकान पर पलट गया. घटना के बाद रेल यात्री से लेकर

जेसीबी से टकरायी
आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. देखते-देखते मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें कि रविवार को भी सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर आने के दौरान सादपुरा में ट्रेन की चपेट में बाइक आ गया था. काफी दूर तक ट्रेन के इंजन में फंसने के बाद बाइक ट्रैक पर घसीटने की घटना हुई थी. हालांकि, ट्रेन बाल-बाल दुर्घटनाग्रस्त होने से बची गयी थी.
घटना के बाद जेसीबी का चालक मौके से फरार हो गया है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा गाड़ी को रोक दिया. अगर ऐसा नहीं होता, तो बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी.

Next Article

Exit mobile version