शहीद बैकुंठ शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण

मुजफ्फरपुर : बैरिया गोलंबर स्थित शहीद पार्क में अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल की 110वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को उनकी आदमकद प्रतिमा अनावरण कांटी विधायक अशोक चौधरी ने किया. इसके बाद बैरिया बस पड़ाव स्थित प्रशासनिक भवन में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद‍्घाटन पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 4:30 AM

मुजफ्फरपुर : बैरिया गोलंबर स्थित शहीद पार्क में अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल की 110वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को उनकी आदमकद प्रतिमा अनावरण कांटी विधायक अशोक चौधरी ने किया. इसके बाद बैरिया बस पड़ाव स्थित प्रशासनिक भवन में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद‍्घाटन पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से बैरिया गोलंबर का नामाकरण शहीद बैकुंठ शुक्ल चौक किये जाने की मांग की.

नगर विधायक सुरेश शर्मा, कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ताा, विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भावांजलि अर्पित किया. मौके पर अरुण कुमार शुक्ला, राम संजीवन ठाकुर, प्रो प्रमोद शर्मा, डॉ डीपी सिंह, प्रवीण पंकज, पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला, डॉ भगवानलाल सहनी, रामतपन सिहं, डॉ कुमार गणेश, पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार थे.

प्रवीण पंकज आदि सहित एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता, डीसीएलआर पश्चिमी मनोज कुमार, डीएसपी टाउन आशीष आनंद सहित कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. शहीद सुखदेव व बैकुंठ शुक्ल की जयंती पर नागरिक मोरचा की तरफ से सोमवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता मोरचा के महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि सुखदेव हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकेशन एसोसिएशन और पंजाब के कुछ क्रांतिकारी संगठनों में शामिल हुए.
वे एक देशप्रेमी क्रांतिकारी नेता थे. उन्होंने लाहौर में नेशनल कॉलेज के विद्यार्थियों को पढ़ाया भी था. वैशाली जिले में जन्मे शहीद बैकुंठ शुक्ल ने आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. मोरचा ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर करने की मांग की है. इसमें परमेश्वरी देवी, आशा सिन्हा, डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश तुलस्यान, दिन बंधु आजाद, अंजनी पाठक, अमरजीत कुमार, रमेश कुमार मिश्र, शिवजी सहनी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version