मुजफ्फरपुर : प्रधान डाकघर के रिकॉर्ड रूम में लगी आग के बाद बाहर रखी गयी घोटाले की चार फाइलें गायब हैं. हालांकि, अधिकारी इसके चोरी होने की बात से तो इनकार कर रहे हैं और उसे ढूंढ़वाने की बात कह रहे हैं. गायब फाइलें चार डाकघरों में हुए दो करोड़ 60 लाख रुपये के घोटाले की बतायी जा रही हैं. इसमें मनरेगा में 80 लाख का घाेटाला, कलेक्ट्रेट डाकघर में 50 लाख का घोटाला, कच्ची सराय डाकघर में 50 लाख और कांटी रक्सा डाकघर में हुए 50 लाख के घोटाले की फाइलें शामिल हैं.
इन सभी घोटाले में दो दर्जन से अधिक लोगों के नाम शामिल हैं. प्रधान डाकघर के रिकॉर्ड रूम में आग लगने के बाद फाइलों का बंडल परिसर में ही रख दिया गया था. गत 12 अप्रैल की रात फाइलों का बंडल चोरी कर लिया गया. चोरी गयी फाइलों का बंडल 13 अप्रैल की सुबह संयुक्त भवन के पास एक झाड़ी में फेंका मिला. उसे संयुक्त भवन से उठाकर प्रधान डाकघर लाया गया. इसके बाद सीनियर पोस्ट मास्टर आरके शर्मा ने बंडल को खोल कर उसमें रखे कागजात की जांच की.
उसके बाद सभी फाइलों की जांच कर उसे रिकॉर्ड रूम में सुरक्षित रख दिया. हालांकि उस बंडल से कौन सी फाइल नहीं थी, इसकी जानकारी उस वक्त नहीं हुई थी. लेकिन जब बाद में फाइलों की खोजबीन की गयी, तो चार फाइलें गायब थीं. इसके बाद वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है.