36 वार्डों के चुनाव को इवीएम सील, मतगणना की तैयारी तेज

धर्म समाज संस्कृत कॉलेज में तैयारी जोरों पर साफ-सफाई व बैरिकेडिंग का काम जारी शेष 13 वार्डों के चुनाव के लिए आज सील होंगी इवीएम मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गयी है. मतदान से लेकर मतगणना की तैयारी में अधिकारी व कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 4:33 AM

धर्म समाज संस्कृत कॉलेज में तैयारी जोरों पर

साफ-सफाई व बैरिकेडिंग का काम जारी
शेष 13 वार्डों के चुनाव के लिए
आज सील होंगी इवीएम
मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गयी है. मतदान से लेकर मतगणना की तैयारी में अधिकारी व कर्मी जी-जान से जुट गये हैं. सोमवार को भी रामबाग स्थित धर्म समाज संस्कृत कॉलेज में डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां की मौजूदगी में इवीएम सीलिंग का काम जारी रहा. अब तक 36 वार्डों के मतदान केंद्रों के लिए इवीएम सील किये जा चुके हैं. शेष 13 वार्डों के मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाये जाने वाले इवीएम मंगलवार को सील किये जायेंगे.
मतदान के बाद इवीएम को सुरक्षित रखने के लिए धर्म समाज संस्कृत कॉलेज को ही वज्रगृह बनाया गया है. यहीं मतगणना भी होनी है. इसकी भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. नगर निगम के मजदूरों की मदद से पूरे कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की जा रही है. बैरिकेडिंग का काम भी शुरू हो गया है. कॉलेज के जिस कमरे को स्टोर रूम के लिए चिह्नित किया गया है, वहां से मुशहरी प्रखंड के पंचायत चुनाव से संबंधित दस्तावेजों व अन्य सामग्रियों को हटा लिया गया है.
विरोधियों पर चरित्र हनन का आरोप लगा कर दर्ज करायी प्राथमिकी . निगम चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. प्रत्याशियों की इस हरकत की शिकायतें भी दर्ज होने लगी हैं. सोमवार को वार्ड संख्या-40 के प्रत्याशी राजकुमार उर्फ पेंटर बाबू ने अपने विरोधियों पर चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि चुनाव में हराने के लिए विरोधी प्रत्याशी उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. इसके तहत क्षेत्र में उनके नाम व नंबर सहित तरह-तरह के नग्न पोस्टर चिपका उन्हें बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. साथ ही अप्रिय भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन पर छिंटाकशी भी की जा रही है. पुलिस उनके आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव में अब महज पांच दिन शेष हैं. पर, मतदान केंद्रों को लेकर अनिश्चितता जारी है. लोगों की आपत्ति व प्रशासनिक जरूरत को देखते हुए सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह ने चार मतदान केंद्रों के स्थल में बदलाव का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा है. वहीं छह अन्य केंद्रों को लेकर लोगों ने आपत्ति जतायी थी, लेकिन जांच के बाद उन आपत्तियों को खारिज कर दिया गया.
आयोग को जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें वार्ड 12 के तीन नंबर मतदान केंद्र को सामुदायिक भवन दाउदपुर कोठी से बदल कर जिला स्कूल ब्रह्मपुरा के नवनिर्मित भवन में करने, इसी वार्ड के पांच नंबर मतदान केंद्र को यांत्रिक कार्यालय राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग से बदल कर क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय पीएचइडी विभाग दाउदपुर करने, वार्ड 28 के मतदान केंद्र संख्या तीन को कार्यालय मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग से बदल कर आवकारी गोदाम छाता चौक करने व वार्ड-48 के मतदान केंद्र नंबर एक को प्राथमिक विद्यालय कन्हौली विशुनदत्तपुर अजरकबेमा से बदल कर मध्य विद्यालय गोशाला करने की अनुमति मांगी गयी है.
इसमें से सामुदायिक भवन दाउदपुर कोठी काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. स्थल निरीक्षण के आधार पर निर्वाची पदाधिकारी (नगर निगम) से मिली रिपोर्ट के आधार पर इसे बदलने का फैसला लिया गया है. वहीं बांकी तीन मतदान केंद्रों को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जतायी थी.
डीएम ने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र
शहर के तीन मतदान केंद्रों को लेकर लोगों ने जतायी थी आपत्ति
सामुदायिक भवन दाउदपुर कोठी के जीर्ण-शीर्ण होने के कारण बदलाव का फैसला

Next Article

Exit mobile version