लूट के दौरान चली गोली बाल-बाल बचा व्यवसायी

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान गली में सोमवार की रात 10 बजे अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को लूटना चाहा. विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि व्यवसायी की ओर से अपराधी का हाथ पकड़ लिये जाने के कारण गोली नहीं लगी. एक हवाई फायरिंग हुई व पांच गोलियां नीचे गिर गयी. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 4:45 AM

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान गली में सोमवार की रात 10 बजे अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को लूटना चाहा. विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि व्यवसायी की ओर से अपराधी का हाथ पकड़ लिये जाने के कारण गोली नहीं लगी. एक हवाई फायरिंग हुई व पांच गोलियां नीचे गिर गयी. घटना उस समय हुई जब सूरत के बड़े कपड़ा व्यवसायी कमल तुलस्यान मोतीझील से पत्नी के साथ रिक्शे से दुर्गास्थान वाली गली के अंदर अपने छोटे भाई विमल के घर आ रहे थे.

इसी बीच सामने से आ रहे काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रिक्शा रोक कर व्यवसायी दंपत्ति को लूटने का प्रयास किया. व्यवसायी के विरोध करने पर एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर व्यवसायी पर गोली चलानी चाही. व्यवसायी ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी का हाथ पकड़ लिया. जिससे पांच गोलियां नीचे गिर गयी. एक हवाई फायरिंग हुआ. गोलियों के गिरने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये. इसके बाद सहमे हुए कपड़ा व्यवसायी पत्नी के साथ दौड़ते हुए अपने घर पहुंचे.

उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आकर मौके से पांच गाेलियां बरामद की. व्यवसायी का बयान दर्ज कर अपराधियों के हुलिए के आधार पर पुलिस ने देर रात छापेमारी शुरू की. खबर लिखे जाने तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

सूरत के बड़े कपड़ा व्यवसायी कमल तुलस्यान अपने छोटे भाई विमल तुलस्यान के गृह प्रवेश के मौके पर सूरत से यहां आये हुए थे. उनका गृह प्रवेश 22 को होना है. उसी घर में विमल परिवार के साथ पिछले 20 दिनों से ठहरे हुए हैं. पुलिस इस लिहाज से भी मामले की जांच कर रही है कि कमल तुलस्यान के आने की खबर अपराधियों को होगी.
घटना के समय कटी थी लाइट
मुहल्ले में जिस समय घटना घटी, उस समय लाइट कटी हुई थी. लेकिन गोलियां चलने व अपराधियों के भागने के बाद तुरंत लाइट आ गयी. मुहल्ले के लोगाें का कहना था कि इससे लगता है कि सुनियोजित साजिश है. अपराधियों ने ही कुछ देर के लिए लाइट कटवायी थी. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस बल मुहल्ले के लोगों के बताये हुए सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.
मौके से कारतूस बरामद किया गया है. बरामद कारतूस की जांच करायी जा रही है. व्यवसायी के बताये हुलिए के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
– केपी सिंह, नगर थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version