लीची व आम की फसलों पर टूटा कहर
मुशहरी : ओलावृष्टि से व्यापक क्षति हुई है. बड़ी संख्या में लीची, आम के टिकोले गिर गये. मंगलवार को पहुंचे लीची कारोबारियों के चेहरे उतरे हुए थे. विधायक बेबी कुमारी ने मुआवजा की मांग की है. उन्होंने किसानों की क्षति, घर के क्षतिग्रस्त होने की जांच करा आपदा मद से सहायता दिये जाने की मांग […]
मुशहरी : ओलावृष्टि से व्यापक क्षति हुई है. बड़ी संख्या में लीची, आम के टिकोले गिर गये. मंगलवार को पहुंचे लीची कारोबारियों के चेहरे उतरे हुए थे. विधायक बेबी कुमारी ने मुआवजा की मांग की है. उन्होंने किसानों की क्षति, घर के क्षतिग्रस्त होने की जांच करा आपदा मद से सहायता दिये जाने की मांग की है. जिला पार्षद अमित कुमार व रूदल राम, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला सचिव मो इलियास आदि न बीडीओ को ज्ञापन देकर मुआवजा की मांग की है.बोचहां. विधायक बेबी कुमारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ओलावृष्टि से क्षति का जायजा लिया. उन्होने बताया कि दोनों प्रखंडों की 35 पंचायतों में भारी क्षति हुई है.
कुढ़नी. तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि ने गरीबों पर जमकर कहर बरपाया. कई एसबेस्टस व झोपड़ियां इसकी भेंट चढ़ गयी. घरों के एसबेस्टस चकनाचूर हो गये. पीड़ितों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीओ से आपदा के तहत मुआवजा राशि देने की मांग की है. राजद जिला महासचिव प्रदीप यादव व शाहपुर मरीचा के पंसस ललन राम ने बताया कि बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. सीओ नीरज कुमार ने बताया कि क्षति का आकलन कराया जा रहा है.