लालू समेत सभी विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित कर रही भाजपा

मुजफ्फरपुर : राजद नेताओं ने भाजपा व केंद्र सरकार पर लालू प्रसाद के साथ-साथ सभी विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार शर्मा ने कहा, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व उनके रिश्तेदार को केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआइ तंग कर रहा है. केंद्र सरकार आयकर विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 4:28 AM

मुजफ्फरपुर : राजद नेताओं ने भाजपा व केंद्र सरकार पर लालू प्रसाद के साथ-साथ सभी विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार शर्मा ने कहा, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व उनके रिश्तेदार को केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआइ तंग कर रहा है. केंद्र सरकार आयकर विभाग से छापेमारी करवा रही है.

राजद की ओर 27 अगस्त 2017 को होनेवाली विशाल रैली से घबराकर यह हथकंडा अपनाया जा रहा है. सुशील मोदी बेचैनी में आधारहीन बयान दे रहे हैं. केंद्र यदि लालू प्रसाद व अन्य विपक्षी नेताओं की प्रताड़ना बंद नहीं करती है, तो सामाजिक न्याय के लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. केंद्र की निंदा करनेवालों में शिवचंद्र राय, लाल बाबू अंसारी, मुकेश यादव, हरि नारायण ठाकुर, दिलीप दास, भाग्य नारायण राय, धर्मेंद्र सहनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version