विक्षिप्त युवती ने खाया जहर, मौत
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में सोमवार की रात बेहोशी की हालत में भरती विक्षिप्त युवती की इलाज के दाैरान मौत हो गयी. उसकी पहचान मोतीपुर के रामलगन राम की पुत्री मनीचंद्रा कुमारी (15) के रुप में हुई है. इस संबंध में मां पूनम देवी ने मेडिकल पुलिस को बयान दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि उसकी […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में सोमवार की रात बेहोशी की हालत में भरती विक्षिप्त युवती की इलाज के दाैरान मौत हो गयी. उसकी पहचान मोतीपुर के रामलगन राम की पुत्री मनीचंद्रा कुमारी (15) के रुप में हुई है. इस संबंध में मां पूनम देवी ने मेडिकल पुलिस को बयान दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि उसकी पुत्री विक्षिप्त थी. सोमवार की रात कुछ जहरीला पदार्थ खा ली. इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया.