ट्रक को लेकर भाग रहे दो भाइयों को लोगों ने पकड़ा
साहस. हाजीपुर के पासवान चौक से की थी ट्रक की चोरी मुजफ्फरपुर : हाजीपुर के पासवान चौक से ट्रक चोरी कर भाग रहे दो युवकों को मंगलवार की दाेपहर कांटी थाना क्षेत्र के लस्करीपुर में लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर इसकी सूचना ब्रह्मपुरा और कांटी पुलिस को […]
साहस. हाजीपुर के पासवान चौक से की थी ट्रक की चोरी
मुजफ्फरपुर : हाजीपुर के पासवान चौक से ट्रक चोरी कर भाग रहे दो युवकों को मंगलवार की दाेपहर कांटी थाना क्षेत्र के लस्करीपुर में लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर इसकी सूचना ब्रह्मपुरा और कांटी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया. युवक की पहचान मोतीपुर थाना के भटना निवासी इंद्रजीत कुमार और अजय कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगा रही है.
चारपहिया वाहन से कुछ लोग कर रहे थे पीछा
ट्रक चोरी कर भाग रहे चोरों का ग्रामीण चारपहिया वाहन से पीछा कर रहे थे. जैसे ही वह दामोदरपुर से लस्करीपुर की ओर भागा कि पीछे से ग्रामीणों ने दो गाड़ियों से ओवरटेक कर पकड़ लिया. दोनों को ट्रक से उतार कर जमकर पीटा. पुलिस के पहुंचने पर दोनों चारपहिया सवार सभी लोग फरार हो गये.
ट्रक चोरी के आरोप में पकड़ाये दोनों युवक इंद्रजीत और अजय सगे भाई हैं. इंद्रजीत ने बताया कि दोनों पासवान चौक पर संतोष यादव के यहां ट्रक चालक का काम करते हैं. मंगलवार की सुबह ट्रक लेकर घर के लिए निकला. इस बीच मालिक ने दो गाड़ियों को पीछे लगा दिया.
ब्रह्मपुरा पुलिस ने पूछताछ की तो उसने ट्रक को हाजीपुर का बताया. लेकिन उसके नंबर का सत्यापन करने के लिए पुलिस परिवहन विभाग के कार्यालय पहुंचा तो ट्रक का नंबर यूपी 44 टी 0115 का निकला. साथ ही दोनों ने पुलिस को जो ट्रक मालिक का नंबर दिया है. उसने भी दोनों को पहचानने से इनकार कर दिया है.