भाजपा का लालू प्रसाद पर निशाना
दोनों बेटों से जल्द छिनेगा मंत्री का पद
मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट रोड शेखपुर ढाब स्थित होटल में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष रामसूरत राय व जिला मंत्री धन्यवाद ज्ञापन अशोक सहनी ने किया.
प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा, आयकर विभाग द्वारा लालू प्रसाद के 22 ठिकानों पर छापेमारी स्वागत योग्य व साहसिक कदम है. इनके दोनों पुत्रों को मंत्री पद जाना तय है. प्रदेश उपाध्यक्ष विनय सिंह ने कहा, केंद्र सरकार की जीएसटी को एक जुलाई से लागू होनेवाला है. इसकी सही जानकारी जनता को देनी है. यह जनता के लिए एक देश एक टैक्स है. इस
मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य भगवान लाल सहनी, विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधायक वीणा देवी, अजय कुशवाहा, अरुण
सिंह, नीरज नयन, परशुराम मिश्रा,अंजू रानी, डॉ ममता रानी, डॉ संगीता कुमारी, राम प्रवेश ठाकुर, सुरेश चंचल, चंदा देवी, अशोक झा, मनीष कुमार, आदर्श कुमार, प्रभात कुमार, रविकांत सिन्हा आदि मौजूद थे.
जिला कार्यसमिति की बैठक
जिलाध्यक्ष राम सूरत राय ने सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को बूथ लेबल कमेटी के गठन में अपनी भागीदारी देने की अपील की. नेताओं ने बिहार के हालात पर चिंता जतायी. होमगार्ड की हड़ताल से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हुई है. कहा, सरकार केवल शराबबंदी का ढोल पीट रही है. लेकिन किसानों को उपेक्षित कर रही है. फसल क्षति का उचित मुआवजा नहीं देना, बिजली बिल में बढ़ोतरी, धान क्रय केंद्र में लापरवाही मुख्य मुद्दा रहा.