सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर

आरोप . भाजपाइयों ने समाहरणालय में दिया धरन मुजफ्फरपुर : राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार व विकास योजनाओं में सरकार की विफलता को लेकर भाजपा अब सड़क पर उतर आयी है. बुधवार को जिलाध्यक्ष रामसूरत राय के नेतृत्व में पार्टी के कमोबेश जिले के सभी शीर्ष नेताओं ने समाहरणालय में धरना दिया. उनके निशाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 5:43 AM

आरोप . भाजपाइयों ने समाहरणालय में दिया धरन

मुजफ्फरपुर : राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार व विकास योजनाओं में सरकार की विफलता को लेकर भाजपा अब सड़क पर उतर आयी है. बुधवार को जिलाध्यक्ष रामसूरत राय के नेतृत्व में पार्टी के कमोबेश जिले के सभी शीर्ष नेताओं ने समाहरणालय में धरना दिया. उनके निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहें, तो लालू प्रसाद यादव के साथ उनके दोनों पुत्र तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव पर भी शब्दों से हमले किये गये.
प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि सूबे में भ्रष्टाचार से संलिप्त सरकार है. जंगलराज फिर से लौट आया है. गुंडागर्दी फिर से बिहार में हावी है. नीतीश चुप्पी तोड़े व लालू के बेटों को बरखाश्त करें. जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने कहा कि बिहार के लोगों की खून-पसीने की कमाई को लालू जी ने बेनामी संपत्ति में बदल लिया. इसे बिहार की जनता बरदाश्त नहीं करेगी.
मुख्यमंत्री भी इस मामले में चुप्पी साधे हैं. अपराध का ग्राफ कुछ इस कदर बढ़ गया है, मानों बिहार फिर नब्बे के दशक में पहुंच गया है. सरकार अपराधियों को कार्रवाई नहीं कर रही है, क्या यह उन्हें संरक्षण देना नहीं है! धरना के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम धर्मेंद्र सिंह से मिला व उन्हें राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल में सांसद अजय निषाद भी शामिल थे. धरना में नगर विधायक सुरेश शर्मा, कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, भाजपा युवा मोरचा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक सुरेश चंचल, रंजना श्रीवास्तव, चंदा देवी, मनीष
कुमार, अशोक झा, आदर्श कुमार, राजकिशोर चौधरी, मनोज तिवारी, प्रभात कुमार सहित अन्य नेतागण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version