जिले में दर्ज हुई पहली आॅनलाइन प्राथमिकी

खबड़ा में दो लाख की संपत्ति चोरी मुजफ्फरपुर : सदर थाना के खबड़ा गांव स्थित एक दवा कंपनी के कार्यालय से चोरों ने दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना सोमवार रात की है. कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश कुमार ने सदर थाने मेें सीसीटीएनएस (क्राइम कंट्रोल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) से बुधवार को जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 5:43 AM

खबड़ा में दो लाख की संपत्ति चोरी

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के खबड़ा गांव स्थित एक दवा कंपनी के कार्यालय से चोरों ने दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना सोमवार रात की है. कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश कुमार ने सदर थाने मेें सीसीटीएनएस (क्राइम
कंट्रोल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) से बुधवार को जिले की पहली ऑन लाइन प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. चोरों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
अखिलेश कुमार खबड़ा गांव के रहने वाले हैं. घर के दूसरे फ्लोर पर दवा कंपनी का आॅफिस है. वे शनिवार की देर शाम ऑफिस में ताला लगा कर ग्राउंड फ्लोर पर चले आये. रविवार की सुबह ऑफिस के काम से वैशाली चले गये. सोमवार की देर शाम घर लौटे़ लेकिन ऑफिस में नहीं गये.
मंगलवार की सुबह जब ऑफिस में गये, तो गेट का ताला खुला हुआ था. अंदर देखा तो लैपटॉप, टीवी, प्रोजेक्टर और 57 हजार रुपये नकदी समेत दो लाख रुपये की संपत्ति गायब थी. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद सीसीटीएनएस से अॉन लाइन एफआईआर दर्ज करायी.
दवा कंपनी के ऑफिस के मेन गेट का ताला काट कर दिया घटना को अंजाम
दवा कंपनी के डायरेक्टर ने ऑफिस में चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घर के प्रथम तल पर बने ऑफिस में चोरी होना संदेहास्पद है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.
मंजू सिंह, सदर थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version