मोतीपुर से दो कैदी फरार

लापरवाही. सो गये थे निगरानी में लगाये गये दोनों चौकीदार सुबह में हथकड़ी सरका थाने से भाग निकला शराब कारोबारी मोतीपुर : देसी शराब की खेप के साथ पकड़ा गया शराब का धंधेबाज टिंकू राय उर्फ रमेश राय मंगलवार की रात हथकड़ी खिसका कर कथैया थाने से भाग निकला. आरोपी टिंकू थानाक्षेत्र के सिरसिया जगदीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 5:45 AM

लापरवाही. सो गये थे निगरानी में लगाये गये दोनों चौकीदार

सुबह में हथकड़ी सरका थाने से भाग निकला शराब कारोबारी
मोतीपुर : देसी शराब की खेप के साथ पकड़ा गया शराब का धंधेबाज टिंकू राय उर्फ रमेश राय मंगलवार की रात हथकड़ी खिसका कर कथैया थाने से भाग निकला. आरोपी टिंकू थानाक्षेत्र के सिरसिया जगदीश गांव का है. पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान उसे सिरसिया नहर पुल के पास से शराब के गिरफ्तार किया था. शराब के अवैध धंधे को लेकर उस पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. हिरासत से भागने व शराब के धंधे के मामले में उस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस मंगलवार की रात गश्ती के दौरान सिरसिया चौक पुल के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इसी बीच टिंकू राय बाइक से वहां पहुंचा. उसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की, पुलिस ने उसका मंसूबा सफल नहीं होने दिया. उसकी बाइक की तलाशी ली गयी तो हैंडल में टंगे झोले से देसी शराब के 27 पाउच मिला. पुलिस ने टिंकू को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि हाजत की स्थिति ठीक नहीं होने कारण हथकड़ी लगाकर उसे दो चौकीदारों की निगरानी में थाने के बरामदे पर रखा गया था. तड़के करीब 3.15 बजे चौकीदारों के सो जाने पर वह हथकड़ी निकाल कर भाग गया. जब गश्ती के लिए टीम निकली तो टिंकू को नहीं देख, सन्न रह गयी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये. उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
लेकिन उसका पता नहीं चला. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सघन छापेमारी कर रही है, उसे पकड़ लिया जायेगा.
हाजत के बरामदे पर रखा गया था
सिरसिया जगदीशपुर गांव में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने पकड़ा था
बाइक से झोले में ले जा रहा
था देसी शराब के 26 पाउच

Next Article

Exit mobile version