41 परिवारों के आशियाने खाक

अगलगी. पारू में 15, मुशहरी में 10, मड़वन-मोतीपुर में सात-सात घर जले अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को पारू में 15, मुशहरी में 10, मड़वन में सात व मोतीपुर में छह घर जल कर राख हो गये. पारू : कमलपूरा कोठी गांव में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे शंभु सहनी के घर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

अगलगी. पारू में 15, मुशहरी में 10, मड़वन-मोतीपुर में सात-सात घर जले

अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को पारू में 15, मुशहरी में 10, मड़वन में सात व मोतीपुर में छह घर
जल कर राख हो गये.
पारू : कमलपूरा कोठी गांव में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे शंभु सहनी के घर से आग की लपटें उठीं. शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते रौद्र रूप धर लिया. ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग काबू नहीं हाेता देख मुखिया ललन कुमार ने सीओ को सूचना दी. तब फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू किया. तबतक शंभु सहनी सहित राजेश सहनी, सुरेश सहनी, प्रभु सहनी, मुन्ना सहनी, कृष्णा सहनी, दुलार सहनी, अखिलेश सहनी, उमेश सहनी, अरुण सहनी, अमरनाथ सहनी, जयनाथ सहनी, वकील सहनी, दीनानाथ सहनी व वीरू सहनी के घर पूरी तरह जल चुके थे. मुखिया ने बताया कि 15 घर जले हैं.
इधर सीओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि शंभु सहनी, मुन्ना सहनी, कृष्णा सहनी व दुलार सहनी का आवासीय घर जला है. उन्हें 98-98 सौ नकद व अन्य सरकारी सहायता दी गयी है.
सात घर जले. मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रूपवारा में बुधवार की दोपहर आयी आंधी के दौरान आग लगने से सात घर खाक हो गये. इसमें सात लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गयी. तीन भैंस भी बुरी तरह झुलस गयीं. तेज हवा के कारण आग की लपटें भयावह हो गयी थीं. चीख-पुकार मच गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू किया. इस घटना में लखेंद्र महतो, सुधीर महतो, सुनील महतो, लालबाबू महतो, नूनू महतो, रंजीत साह व विनोद साह का घर जल गया. सीओ योगेंद्र प्र सिंह ने बताया कि सीआई की रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार काे सरकारी सहायता दी जायेगी.
बरुराज में छह, मोतीपुर में एक घर जला. मोतीपुर. बरुराज थाना के विशुनपुर गांव में बुधवार की दोपहर हुई अगलगी में आधा दर्जन घर जल गये. इसमें करीब पांच लाख की संपत्ति नष्ट हो गयी. महज संयोग था कि आंधी के बाद हुई बारिश ने आग को फैलने से रोक दिया. इस कारण दमकल मंगाने की जरूरत ही नहीं पड़ी. हालांकि वैद्यनाथ पासवान, वीरेंद्र पासवान, लालबहादुर पासवान, भगवान पासवान, राजेश पासवान व उदय पासवान के घर तबतक आग की भेंट चढ़ चुके थे. मुखिया हीरालाल खाड़िया ने प्रभाावितों को मुआवजा देने की मांग सीओ से की. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. उधर मोतीपुर थाने के महमदपुर बाल्मी गांव में मंगलवार की रात आग लेने से सूरज सिंह का घर जल गया. करीब एक लाख की संपत्ति के नुकसान का हनुमान है. सीओ शिवाजी सिंह ने बताया कि क्षति का आकलन करने के बाद मुआवजा दिया जायेगा.
10 घर खाक. मुशहरी. रजवाड़ा भगवान गांव में बुधवार की सुबह खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी. इससे 10 घर जल गये. सात लाख से अधिक की संपत्ति क्षति का अनुमान है. अग्निपीड़ितों में नथुनी सहनी, लछिया देवी, देवेंद्र सहनी, मनोज सहनी, मिथिलेश सहनी, रामानंद सहनी, विक्रम सहनी, नागेंद्र सहनी, भूषण सहनी, नागेश्वर सहनी शामिल हैं.मुखिया जयंती देवी, शिवनाथ यादव, जिला पार्षद अमित कुमार ने पीड़ितों का हाल जाना. बाद में विधायक बेबी कुमारी व जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी ने भी पीड़ितों की सुधि ली. सीओ जफरुद्दीन ने जांच रिपोर्ट मांगा है.
तीन लोगों के घर जले. सकरा. राजापाकड़ पंचायत की गोपालपुर गांव में बुधवार की दोपहर आग लगने से विश्वनाथ राम, राजेश राम व मनीष राम के घर जल गये. इसमें करीब दो लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. मुखिया रीता कुमारी व पंसस अमित कुमार ने पीड़ितों की सुधि ली.
सीओ ने भी जायजा लिया.
अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को पारू में 15, मुशहरी में 10, मड़वन में सात व मोतीपुर में छह घर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >