21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात जाने की थी तैयारी, भतीजे का पहुंचा शव

मुरौल : पिलखी गांव में गुरुवार की शाम सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया गया. मृतक की पहचान पिलखी गांव निवासी समरेश झा उर्फ चुलबुल के 14 वर्षीय पुत्र अमूल कुमार उर्फ मोनू के रूप में की […]

मुरौल : पिलखी गांव में गुरुवार की शाम सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया गया. मृतक की पहचान पिलखी गांव निवासी समरेश झा उर्फ चुलबुल के 14 वर्षीय पुत्र अमूल कुमार उर्फ मोनू के रूप में की गयी. जख्मी युवक रूपेश कुमार कुढनी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव का है.

वह शादी में शामिल होने आया था. बताया गया कि अमूल के चाचा नीलेश झा की शादी आज ही होनी थी. हाजीपुर के लंगा शुभई बरात जाना था. वह रुपेश के साथ शाम पांच बजे शेविंग करा बाइक से लौट रहा था. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग में पिलखी अस्पताल के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अमूल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. रुपेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गयी. शादी का जश्न मातम में तब्दील हो गया. मृतक के पिता समरेश झा व मां रो-रोकर बेहोश हो गये थे. गमगीन माहौल में शव की अंत्येष्टि कर दी गयी.

नहीं गयी बरात, पसर गया मातम : नीलेश झा की शादी को लेकर घर में उत्सवी माहौल था. महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं. दरवाजे पर गाड़ियां भी आ चुकी थी. लेकिन इसी वक्त आयी अमूल की मौत की खबर से जैसे वज्रपात हो गया. मंगलगीत की जगह करुण चीत्कार ने ले ली. माता-पिता का क्रंदन देख, हर किसी की आंखें नम हो गयीं. अमूल के दादा पिलखी डाकघर के पोस्टमैन रामचंद्र झा ने बताया कि अमूल का उपनयण हो चुका था. इसलिए दस दिनों तक कोई शुभकार्य नहीं होगा.
बंदरा : प्रखंड कार्यालय के पास गुरुवार की रात करीब पौने 10 बजे पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान बंदरा गांव के ही नन्हकी सहनी के 25 वर्षीय पुत्र अर्जुन सहनी के रूप में की गई है. मौके पर पहुंचे मुखिया पति अनिल गुप्ता ने बताया कि वह अपने बड़े भाई भीम कुमार की बरात को विदा करने के बाद अंत में बाइक से जा रहा था.
ब्लॉक गेट से दक्षिण मुख्य सड़क पर मतलुपुर की तरफ से आ रहे एक अज्ञात पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी और जारंग की तरफ भाग गया. घटनास्थल पर मौजूद कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष गाजी शाहनवाज़ ने बताया कि घटनास्थल पर अर्जुन का शव पड़ा था. पास में जख्मी युवक कराह रहा था. इसकी आवाज सुनकर लोगों को पता चला. पीअर थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि देर रात तक किसी ने प्राथमिकी दर्ज नही करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें