मुशहरी पुलिस ने चार मामलों में दिया जब्ती का प्रस्ताव

मुशहरी : शराब बरामदगी के चार मामलों में मुशहरी पुलिस ने एसएसपी को राज्यसात का प्रस्ताव दिया है. इन कांडों के अभियुक्तों की संपत्ति जब्त की जायेगी. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने ने बताया कि चार मामलों में एक बाइक, दो पिकअप व एक लक्सर कार जब्त की गयी थी. अगले चरण में जिस मकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 4:59 AM

मुशहरी : शराब बरामदगी के चार मामलों में मुशहरी पुलिस ने एसएसपी को राज्यसात का प्रस्ताव दिया है. इन कांडों के अभियुक्तों की संपत्ति जब्त की जायेगी. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने ने बताया कि चार मामलों में एक बाइक, दो पिकअप व एक लक्सर कार जब्त की गयी थी. अगले चरण में जिस मकान या जमीन से शराब की बरामदगी की गयी थी, उन्हें चिह्नित कर संपत्ति के कागजात ढूंढे जा रहे हैं. शीघ्र उनके लिए भी प्रस्ताव भेजा जायेगा.

औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण
समस्याओं पर उद्यमियों से की बातचीत

Next Article

Exit mobile version