मोतीझील से खाना लेकर पत्नी के साथ जा रहा था घर
Advertisement
मैनेजर को मारी गोली
मोतीझील से खाना लेकर पत्नी के साथ जा रहा था घर मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बजरंग बिहार के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक दंपत्ति को लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर पिस्टल से तीन फायरिंग की. एक गोली पति के दायी जांघ में लगी. पति को जख्मी देख पत्नी […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बजरंग बिहार के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक दंपत्ति को लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर पिस्टल से तीन फायरिंग की. एक गोली पति के दायी जांघ में लगी. पति को जख्मी देख पत्नी अपराधियों पर टूट पड़ी. शोर सुन कर आस-पड़ोस के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़े. लोगों को देख अपराधी कोल्हुआ चौक की ओर भाग निकले. भागते समय महिला की चेन व मंगलसूत्र लूट लिया. जख्मी की पहचान अरविंद सिंह के रुप में हुई है.
उनका बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.वह मूल रूप से मोतिहारी के मधुबन के हैं. कोल्हुआ बजरंग बिहार में भी उनका अपना मकान है. वे जीरोमाइल स्थित एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. घटनास्थल से पुलिस को एक नाइन एमएम का खोखा व एक कारतूस मिला है.
अरविंद सिंह का गुरुवार को 25वां मैरेज डे था. रात्रि करीब दस बजे वह अपनी पत्नी रेणु सिंह के साथ मोतीझील के एक होटल से खाना लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. कोल्हुआ चौक से ही बाइक सवार अपराधी उनके पीछे लग गये. घर से करीब डेढ़ सौ मीटर पूर्व उन्हें ओवरटेक कर रोक दिया. वे कुछ समझ पाते तब तक पीछे बैठा युवक उतरा कर पति की कनपटी पर पिस्टल तान दी. लेकिन, पति-पत्नी ने हिम्मत नहीं हारी .उनके बीच हाथापाई भी हुई. देर रात से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है.
मैरेज डे के दिन हुआ हादसा
घटनास्थल से नाइन एमएम का एक खोखा व एक कारतूस बरामद
अहियापुर के कोल्हुआ बजरंग बिहार कॉलोनी के समीप रात सवा दस बजे की घटना
एक बाइक पर तीन की संख्या में थे अपराधी
अपराधियों ने चलायी तीन गोलियां, एक ही निशाने पर
पत्नी की बहादुरी से बची जान
कोल्हुआ चौक से ही कर रहे थे पीछा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement