एसकेएमसीएच में लहराया एके-47

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बुधवार की देर रात बाइक सवार दो युवकों ने एके-47 लहराया . उन्हें देख मरीज के परिजन ,कर्मी व मेडिकल छात्र दहशत में आ गये. कुछ लोग हिम्मत जुटा पूछताछ करना चाह रहे थे, तभी दोनों एनएच 77 की ओर निकल गये. गुरुवार को इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 5:03 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बुधवार की देर रात बाइक सवार दो युवकों ने एके-47 लहराया . उन्हें देख मरीज के परिजन ,कर्मी व मेडिकल छात्र दहशत में आ गये. कुछ लोग हिम्मत जुटा पूछताछ करना चाह रहे थे, तभी दोनों एनएच 77 की ओर निकल गये. गुरुवार को इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी.

बताया जाता है कि दोनों का फोरलेन तक पीछा भी किया गया. प्राचार्य ने सीसीटीवी फुटेज जांच करने के लिए कहा है. बताया जाता है कि बुधवार की देर रात दो बजे के करीब अपाचे बाइक पर सवार दो युवक एसकेएमसीएच के मेन गेट से सुधा डेयरी के पास पहुंचे. दोनों सादे लिबास में थे. दोनों बाइक से उतरते ही किसी को ढूंढ रहे थे. जब तक कर्मी

एसकेएमसीएच में लहराया…
युवक के पास पूछताछ करने के लिए पहुंचे ही थे, तो दोनों लोगों को आता देख बाइक पर बैठ एनएच की ओर आेर निकल गया. इधर, गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी केवल चार पहिया वाहन की ही इंट्री रजिस्टर में करते हैं. इसको लेकर भी कर्मी बाइक सवार को नहीं रोका होगा.
कर्मी को सीसीटीवी जांच करने के लिए कहा गया है. साथ ही गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से भी जानकारी ली जायेगी. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारी से शिकायत की जायेगी.
डॉ विकास कुमार, प्राचार्य, एसकेएमसीएच
थाने को सूचना नहीं दी गयी है. अगर ऐसा है, तो मामले की जांच करायी जायेगी.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी

Next Article

Exit mobile version