नहीं खुली स्पेशल ट्रेन,यात्रियों ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन पर शनिवार की शाम यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्री मुजफ्फरपुर से हावड़ा जानेवाली स्पेशल ट्रेन (05228) को लेकर नाराज थे. आक्रोशित यात्रियों ने एसएस कार्यालय में काफी देर तक हंगामा किया. स्टेशन अधीक्षक बीएम झा, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी समेत रेल के अन्य अधिकारी यात्रियों को समझाने की कोशिश कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 4:22 AM

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन पर शनिवार की शाम यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्री मुजफ्फरपुर से हावड़ा जानेवाली स्पेशल ट्रेन (05228) को लेकर नाराज थे. आक्रोशित यात्रियों ने एसएस कार्यालय में काफी देर तक हंगामा किया. स्टेशन अधीक्षक बीएम झा, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी समेत रेल के अन्य अधिकारी यात्रियों को समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यात्री मानने को तैयार नहीं थे. रेल अधिकारियों ने कहा कि जो गाड़ी स्पेशल ट्रेन बन हावड़ा जाती है,

वह शनिवार की सुबह चार बजे बंगलुरू से आती है, लेकिन विलंब से चलने के कारण नहीं पहुंच सकी थी. इसलिए जबतक वह गाड़ी नहीं आयेगी, तबतक स्पेशल ट्रेन बन हावड़ा नहीं जा सकती थी. आइआरसीटीसी के वेबसाइट पर चेक करने पर ट्रेन टाइम से खुलने की बात बतायी गयी. रेलवे भीड़-भाड़ से बचने के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा देती है. सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन से ज्यादा किराया लेती है. महीनों पहले टिकट की बुकिंग करा कर समय से ट्रेन का परिचालन नहीं करना यात्रियों के साथ मजाक है.

हालांकि, देर शाम तक ट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. हंगामा के बाद करीब एक दर्जन यात्रियों ने टिकट भी रद्द कराया. एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी ने बताया कि दूसरा रैक नहीं है. जबतक वह गाड़ी नहीं आयेगी, तबतक स्पेशल ट्रेन हावड़ा के लिए नहीं चलायी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version