छह जगहों से 24 लाख की संपत्ति चोरी
चोरों ने शुक्रवार की रात साड़ी के शो रूम समेत छह जगहों से 24 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना मिठनपुरा, अहियापुर, सदर व नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है. मुजफ्फरपुर : चोरों ने शुक्रवार की रात साड़ी के शो रूम समेत छह जगहों से 24 […]
चोरों ने शुक्रवार की रात साड़ी के शो रूम समेत छह जगहों से 24 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना मिठनपुरा, अहियापुर, सदर व नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.
मुजफ्फरपुर : चोरों ने शुक्रवार की रात साड़ी के शो रूम समेत छह जगहों से 24 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना मिठनपुरा, अहियापुर, सदर व नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.
मिठनपुरा थानाक्षेत्र के क्लब रोड स्थित पंकज शर्मा के नंदनी साड़ी शो रूम में चोरों ने शटर का ताला, सेंटर लॉक व दुकान के अंदर लगे शीशा के गेट को तोड़ कर चोरी कर ली. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार भी काट दिया था. दुकान से सिल्क, बनारसी, सिफॉन की 110 पीस महंगी साड़ियां, दुल्हन का लहंगा 30 पीस, दूल्हे का सूट पीस का थैला और काउंटर को तोड़ कर उसमें रखे 30 पीस चांदी के सिक्के और 15 हजार नकदी समेत 12 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. शनिवार की सुबह पास के एक दुकानदार ने पंकज शर्मा को चोरी की सूचना दी. वह मदनानी गली में रहते है.
अहियापुर थानाक्षेत्र के शेखपुर निवासी मुकेश कुमार शाही के घर में चोरी हुई. शुक्रवार की रात दस बजे वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गये. देर रात सीढ़ी के रास्ते छत पर चढ़ कर अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला काट दिया. फिर सोने के नौ भर आभूषण (कान की बाली, नथिया, टीका, हार, डरकस), 18 भर चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपये नकदी समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.